दो वर्ष में पुरा हो सकेगा मावली-बडीसादडी रेलमार्ग आमान परिवर्तन का कार्य
चित्तौडगढ/19 फरवरी 2016:- सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासो से मावली-बडीसादडी रेलमार्ग का आमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। उतर पष्चिम रेलवे ने आखिरकार क्षेत्रवासियो की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पुरा करने के लिये 24 माह की समय सीमा तय करते हुये निविदाए आमन्त्रित कर ली हैं। कुल 194.27 करोड की लागत वाले इस कार्य के जल्द प्रारम्भ होने की उम्मीदों को रेलवे प्रषासन के इस निर्णय से पंख लग गये हैं। उल्लेखनीय हैं कि क्षेत्रवासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए सांसद जोषी लगातार रेलवे के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क बनाये हुये थे। पिछली केन्द्र सरकार के समय में इस मांग को लेकर क्षेत्रवासी कइ बार आंदोलन की राह भी पकड चुके थे।उस समय केन्द्र सरकार मे मेवाड का अच्छा खासा प्रतिनिधित्व होने के बाद भी क्षेत्रवासियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग पर कोई विषेश प्रगति नही हुई थी जिससे क्षेत्रवासी काफी निराष थे। आमान परिवर्तन का यह कार्य पुरा होने के बाद बडीसादडी एवं आसपास के लगभग 5 लाख से ज्यादा क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद हैं। मावली-बडीसादडी रेलमार्ग का आमान परिवर्तन की निविदा प्रक्रिया आरम्भ कर क्षेत्र के विकास को गति देने के लिये करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री महोदय सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री महोदय का सांसद सी.पी.जोशी ने बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, मावली विधायक दलीचन्द डांगी, पार्टी पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment