सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भेंट
चित्तौडगढ / अफीम किसानों को राहत प्रदान करने के लिये सांसद सी.पी.जोषी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री महोदय संतोष जी गंगवार से भेंट कर आग्रह किया कि वर्तमान में जारी की गई अफीम पॉलिसी में 2004-05 से औसत के आधार पर जारी किये गये लगभाग 30,000 नये पट्टों में से विभाग द्वारा लगभग 1000 किसानों को उनकी पूर्व के वर्षो में घटिया अफीम जमा कराने के कारण अफीम पट्टे जारी नहीं किये गये, जबकि उनका विभाग द्वारा जारी की गई अंतरिम सूची (ऑनलाईन कम्प्यूटर सूची) में नाम अंकित था। सांसद जोषी ने 1998 से 2003 तक एवं अन्य समस्त कारणों से वंचित रहे अफीम किसानों को भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर लाईसेंस जारी करने का विशेष आग्रह माननीय मंत्री से किया। माननीय मंत्री महोदय संतोष गंगवार ने किसानों के हित में निर्णय करने का आष्वासन दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment