जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जगमोहन बघेल ने मुलाकात की और नियुक्ति के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री ने श्री बघेल को बधाई दी और कहा कि वे पशुधन विकास के लिए हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री बघेल के साथ धौलपुर से बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार सभी समाजों और सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर लोगों ने माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर एवं कटार भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और कहा कि हम सब विकास के लिए राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment