उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा है कि काफी समय से यह महसूस किया जा रहा था कि देश में काला धन बढ़ रहा है और इसके कारण देश की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा रही है। जैसे ही श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, केन्द्रीय सरकार ने बेईमानी, भ्रष्टाचार व काले धन के खिलाफ कार्यवाही के लिये एसआईटी का गठन किया। विदेशी धन लाने की कोशिश की और अन्त में 1000 एवं 500 के नोट की बन्दी की गई। नोटबन्दी के निर्णय को देश की जनता ने अपार समर्थन दिया है। श्री गेहलोत ने आव्हान किया कि अब समय आ गया है कि देश में डिजिटल कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जाये। इस दिशा में सभी को आगे बढ़ना होगा। श्री गेहलोत ने यह बात आज पॉलीटेक्निक कॉलेज में कैशलेस इण्डिया पर आयोजित कार्यशाला में कही। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, विधायक डॉ.मोहन यादव, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री अभिलाष पाण्डेय, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री विशाल राजौरिया, श्री शिवराज अरोरा, श्री श्रीराम तिवारी, श्री केशरसिंह पटेल, श्री मोहन जायसवाल, श्री सुरेन्द्र सांखला सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आरके तिवारी ने कैशलेस व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी एवं कैशलेस इण्डिया पर वीडियो दिखाया गया।





Blogger Comment
Facebook Comment