http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

आईसेक्ट-इग्नू पाठ्यक्रमों में जुलाई 2010 सत्र् हेतु प्रवेश प्रारंभ

आईसेक्ट, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने 25 वर्षीय अनुभव एवं देश के 27 राज्यों तथा 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में अद्वितीय रूप में फैले हुए अपने 8,000 से अधिक केन्द्रों के माध्यम से भारत का शिक्षा, प्रशिक्षण व सेवा क्षेत्र का अग्रणी नेटवर्क है, ने जुलाई-2010 सत्र् हेतु आईसेक्ट-इग्नू पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित आवेदन पत्र समूचे देश में स्थापित आईसेक्ट इग्नू अध्ययन केन्द्रों एवं शिक्षण केन्द्रों पर प्राप्त किये जा सकते हैं। यह आईसेक्ट-इग्नू पाठ्यक्रम उस समझौते के तहत प्रस्तावित हैं जो कि हाल ही मेंआईसेक्ट द्वारा इग्नू के साथ किया गया है एवं जिसके अनुसार इग्नू ने आईसेक्ट पाठ्यक्रमों को अभिप्रमाणित करने की सहमति प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, आईसेक्ट के चुने हुए केन्द्र, जो कि आईसेक्ट-इग्नू अध्ययन केन्द्रों के रूप में जाने जाते हैं, विभिन्न विषयों में इग्नू के डिग्री कार्यक्रमों को भी संचालित कर सकेंगे।आईसेक्ट-इग्नू के इस भागीदारी कार्यक्रम के तहत् आईटी, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, व्यवसायिक शिक्षा, कला, विज्ञान, जन-संचार, वाणिज्य, प्रबंध एवं पत्रकारिता जैसे विषयों पर 40 से अधिक स्नातकोत्तर, स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर एवं आईटी के क्षेत्र में कई लघु अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी उपलब्धकराये गये हैं।आईसेक्ट, समूचे देश में पिछले 25 वर्षों से उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में जाना जाता रहा है। पूर्व में आईसेक्ट के अनेकों छात्रों की नियुक्ति इंश्योरेंस, बैंकिंग, आईटी कम्पनियों, हार्डवेयर कंपनियों एवं सरकारी क्षेत्रों में हो चुकी है। नियोक्ताओं ने भी नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों की योग्यता पर विचार करते समय आईसेक्ट प्रमाण-पत्र की ताकत को स्वीकारा है। अब विद्यार्थियों को आईसेक्ट के प्रमाणीकरण के साथ ही इग्नू के प्रमाणीकरण का भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा जिसकी सहायता से उन्हें आगे स्वयं के लिए एक सम्माननीय व सुरक्षित रोज़गार हासिल करने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। इग्नू, जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, का प्रमाणीकरण पूरे देश मेंसरकारी नौकरी हेतु मान्य है।आईसेक्ट छात्रों से उच्च शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य के लिये जुलाई 2010 सत्र् हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन आमंत्रित करता है। अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी आईसेक्ट-इग्नू सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं, साथ ही आईसेक्ट की वेबसाइट ूूूण्ंपेमबजण्वतह या नं. 56161 पर ।प्ैम्ब्ज् टाईप करके ैडै भेज कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।आईसेक्ट परिचय ः आईसेक्ट देश का शिक्षा, प्रशिक्षण व सेवा प्रदान करने वाला एक अग्रणी नेटवर्क है। वर्तमान में 27 राज्यों व 3 केन्द्रशासित प्रदेशों में इसके 7500 से अधिक केन्द्र कार्यरत हैं। आईसेक्ट प्रारम्भ से ही देश के दूरस्थ अंचलों तक उच्च गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा को पहुंचाने के कार्य में संलग्न रहा है। आईसेक्ट को अपने अभिनव प्रयास द्वारा देश के ग्रामीण व अर्धशहरी इलाकों तक संचार-सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित शिक्षा को पहुंचाने तथा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के कार्य के लिये देश-विदेश में जाना जाता है। आईसेक्ट अब तक 10 लाख से अधिक छात्रों को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, इंग्लिश, लेखा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर चुका है।आईसेक्ट, एक आईएसओ 9001 ः 2008 अभिप्रमाणित संस्थान है जिसे कि नैसकॉम आईटी इनोवेशन पुरस्कार, इंडियन इनोवेशन पुरस्कार, टाई ल्यूमिस पार्टनर्स उत्कृष्ट उद्यमिता पुरस्कार, नैसकॉम इमर्ज 50 लीडर पुरस्कार, प4क पुरस्कार, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं जो कि इसके सफल प्रयासों व उपलब्धियों को मान्यता देते हैं।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय परिचय ः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1985 में भारतीय संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा की गई थी। आज यह विश्व का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है।वर्तमान में यह विश्वविद्यालय भारत एवं दुनिया के 33 अन्य देशों के लगभग 20 लाख छात्रों को 21 स्कूल आॅफ स्टडी, 59 क्षेत्रीय केन्द्रों, 2300 अध्ययन सहायता केन्द्रों व 52 विदेशी केन्द्रों के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है।15@04@2010 सिद्धार्थ चतुर्वेदीनिदेशक, आईसेक्टआपके सम्माननीय अखबार में प्रकाशनार्थ।

Share on Google Plus

About amritwani.com

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment