उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देशों पर खाद्य विभाग ने जिले के कई स्थानों पर बड़ी कार्यवाही की है। खाद्य विभाग ने उपभोक्ताओं को शुद्ध और सही माप में सामग्री उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह कार्यवाही की है। विभाग ने जिले के विभिन्न 68 स्थानों पर एकसाथ दस्तक देते हुए 91 सिलेण्डर सहित दो बसें जप्त की हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वाइकर ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य, खाद्य एवं औषधि अपमिश्रण तथा नापतौल विभाग द्वारा संयुक्त जांच दल बनाकर रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान घट्टिया में तीन प्रतिष्ठानों में कार्यवाही कर छह सिलेण्डर, नागदा में 24 प्रतिष्ठानों से 31 सिलेण्डर, महिदपुर में नौ प्रतिष्ठानों से 10 सिलेण्डर, झारड़ा में चार प्रतिष्ठानों से नौ सिलेण्डर, महिदपुर रोड के चार प्रतिष्ठानों से चार सिलेण्डर, खेड़ा खजूरिया में नौ प्रतिष्ठानों से 10 सिलेण्डर, तराना में पांच प्रतिष्ठानों से पांच सिलेण्डर तथा खाचरौद में आठ प्रतिष्ठान से 14 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया। विभाग के दलों ने आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत प्रकरण बनाये हैं। इसके अलावा तराना में वाहनों की जांच करने पर दो बसों में ईंधन के रूप में नीले केरोसीन का उपयोग करना पाया गया। इस कारण दोनों बसें जप्त करते हुए बस मालिक के विरूद्ध प्रकरण बनाये गये। जांच दल में शामिल विधिक माप विज्ञान के तहत नापतौल विभाग ने अनियमितता पाये जाने पर चार प्रकरण बनाये हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment