https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

हिन्दुस्तान जिंक 'बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेद्गान' से सम्मानित कम्पनी को मिला SAP ACE Awards-2011

उदयपुर १६ नवम्बर, २०११ वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को 'बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेद्गान' की श्रेणी में एसएपी ऐस अवार्ड-२०११ ;ै।च् ।ब्म् ।ूंतके।२०११द्ध के लिए विजेता घोषित किया गया है। सेप एस पुरस्कार सेप इण्डिया द्वारा आयोजित सेप प्रणाली के उपयोग एवं क्रियान्वयन से ग्राहकों की उत्कृष्टता एवं विf’kाष्ठ योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए २१ विभिन्न श्रेणियों में लगभग ३०० प्रवष्टियां प्राप्त हुई थी। गारमेंट्‌स, रिटेल, दूरसंचार, निर्माण, उपभोक्ता वस्तुओं, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, वित्तीय सस्थानों, तेल और गैस, ऊर्जा, युटिलिटिज एण्ड आईटी/आईटीईएस जैसे विभिन्न उद्योगों से प्रवष्टियां प्राप्त हुई है। प्रत्येक आवेदित कंपनी को इस पुरस्कार के लिए तीन चरणों से गुजरना पड़ता है। प्रत्येक नामांकन कंपनी को गठित स्वतंत्र जूरी के एक पैनल द्वारा स्क्रीनिंग एवं मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए विभिन्न चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया जुलाई २०११ से प्रारंभ हुई तथा अक्टूबर, २०११ में पूर्ण हुई ।

घोषित पुरस्कार सेप इण्डिया के प्रबन्ध निदेद्गाक, श्री पीटर गारट्‌नबर्ग ने होटल गैं्रड ह्‌यात, मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किये गये। श्री पीटर गारट्‌नबर्ग ने हिन्दुस्तान जिंक की ओर से यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के श्री पी। के. निजावन, हैड-आईटी को प्रदान किया ।
ज्ञातव्य रहे कि सेप प्रणाली तथा टेली प्रजेन्स ;ज्मसम च्तमेमदबमद्ध के माध्यम से उदयपुर में बैठे-बैठे लन्दन, जाम्बिया, आस्ट्रलिया, मुम्बई, दिल्ली, चैन्नई, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ सहित ग्रुप की देद्गा-विदेद्गा के विभिन्न स्थानों पर स्थित कंपनियों में बातचीत करते हुए ऐसा महसूस होता है जैसे मानो की आमने-सामने बैठ कर बातचीत हो रही है। इस प्रणाली के माध्यम से सिर्फ बड े-बड े शहरों में ही नहीं अपितु हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयां जैसे चन्देरिया स्मेल्टर कॉम्पलेक्स, दरीबा स्मेल्टर कॉम्पलेक्स, दरीबा एवं आगुचा खान, जावर खान, विजाग जिंक स्मेल्टर, विद्गााखापट्‌नम आदि से एक ही जगह बैठकर कार्यालय कार्य एवं योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी लेते हैं तथा क्रियान्वन के लिए विचार विमर्द्गा करते हैं ।
xkSjryc gS fd osnkUrk lewg dh daiuh fgUnqLrku ftad ,oa vU; lHkh daifu;ksa esa foRrh; ys[kk&tks[kk] izksMD’ku MsVk] ,p-vkj- ,DVhfofVt rFkk vU; lHkh dk;kZy; dk;Z lsi iz.kkyh ds ek/;e ls lapkfyr rFkk lEiUu fd;s tkrs gSaA mijksDr lHkh dk;ksZa esa fof’k"B ;ksxnku ,oa mRd`"Vrk ds QyLo:i gh fgUnqLrku ftad dks ^csLV ju vkbZVh vkWxZukbts’ku* ds fy, ,l,ih ,l iqjLdkj&2011 ¼SAP ACE Awards- 2011½ izfrf"Br lEeku ls iqjLd`r fd;k x;k gS A
fgUnqLrku ftad Hkkjr dk ,dek= ,oa fo’o dk lcls cM+k ,dhd`r tLrk mRiknd gSA daiuh us gky gh esa 10 yk[k ls vf/kd okf"kZd /kkrq mRiknu {kerk dk xkSjo gkfly fd;k gSA orZeku esa fgUnqLrku ftad dk Hkkjr ds tLrk cktkj ij 85 izfr’kr fu;a=.k gS A
iou dkSf’kd

Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment