कड़ाके की ठण्ड में दूर दूर से सबसे पहले पहुचे वृद्धजन
चित्तौडगढ . वरिष्ठ नागरिक मंच के वयोवृद्ध ६० से लेकर ८५ वर्ष तक के सदस्य गणतंत्र दिवस मनाने हेतु उपनगरीय क्षेत्रो से सबसे पहले शास्त्री नगर सामुदायिक भवन पर कड़ाके की ठण्ड में भारी संख्या में पहुचकर बड़े उत्साह से गणतंत्र दिवस मनाया जहाँ मंच अध्यक्ष नवरतन पटवारी ने ध्वजारोहण किया और अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठों ने अपने निस्वार्थ कर्त्तव्य पालन का इजहार मंच की विगत ४७५ संगोष्ठियों के माध्यम से किया हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे . इस सामूहिक चुनोतीपूर्ण कार्यो के लिए मंच सदस्यों की सराहना की और समाज प्रशासन एवं सरकार से वरिष्ठों के जनोपयोगी वैचारिक मंथन के क्रियान्विति तथा मंच के कार्यकलापों में नेतिक सहयोग की अपेक्षा की .
इस अवसर पर मंच संरक्षकों सहित ३१ समारोह में से उपस्थित वरिष्ठ जनों का करतलध्वनी के बीच शानदार ढंग से सम्मान किया गया जिनमें बंशी लाल पलोड़ , भंवर लाल सिसोदिया ,बसंती लाल जैन ,बसंत कुमार काबरा, कन्हैया लाल नारानीवल , गंगाधर सोलंकी , दुर्गा लाल शर्मा , शम्भू लाल आमेटा, हरनारायण अजमेरा , अमरकंठ उपाध्याय, श्रीमती सरस्वती जैन , डॉ एम् के पोरवाल , वरिष्ठ वैध्य कन्हैया लाल ऋषि , कन्हैया लाल भूतड़ा , वी एस त्यागी , बंशी लाल गोड़ , डॉ.[प्रो.] रघुनाथ सिंह मंत्री , गोवर्धन लाल पलोड़ , बंशीलाल अगरवाल , अब्दुल जब्बार , डी एस जोशी , जगदीश व्यास , बुधरमल भोजवानी , गोवर्धन लाल भट्ट , मदनलाल नामधार , मुरलीधर पलोड़ , मदनलाल जैन , सत्यनारायण जोशी , रामेश्वर लाल पंड्या , बसंती लाल वैध्य , हरी सिंह चोहान , आदि सम्मिलित थे . मंच महासचिव आर . सी . डाड़ ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वरिष्ठ जन तुलनात्मक दृष्टि से निष्कपट एवं शुद्ध विचारों एवं खट्टे मीठे अनुभवों के भंडारी हैं जिनके वैचारिक मंथन का समय रहते अनुपालना नहीं की गई तो उसके दूरगामी भावी परिणाम होंगे . वरिष्ठों के निस्वार्थी भावना से वैचारिक मंथनों में बाधा उत्पन्न करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए वरिष्ठों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था की मांग दोहरे .
कार्यक्रम के समापन के बाद सभी मंच सदस्य नगर पालिका व जैन गुरुकुल विद्यालय के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए . कई वरिष्ठ जनों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर मुख्यातिथि के रूप में बच्चों का मार्ग दर्शन किया .
हरनारायण अजमेरा
प्रवक्ता
Blogger Comment
Facebook Comment