इस अवसर पर हिन्द जिंक विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य, गान का प्रर्दशन किया गया। ११९ कर्मचारियों को यशद सुझाव योजना के अन्तर्गत सुरक्षा एवं अग्निशमन दल को नकद पुरस्कार व प्रद्गास्ति पत्र एवं द्रौक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनिय सेवाओं के लिये जिंक विद्यालय के शि क्षको,छात्रों को भी सम्मानित किया गया। २५ जनवरी को ४०० कर्मचारीयों को २० वर्द्गा की सेवा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में क
म्पनी द्वारा दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर पी जैन एवं डॉ चेतन खमेसरा ने किया।
दोपहर में जिंक नगर खेल मैदान पर क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रद्गाासन एकादश व जिला पत्रकार एकादश के बीच किया गया, जिसमें जिला प्रद्गाासन एकादश टीम विजेता रही।
दोपहर में जिंक नगर खेल मैदान पर क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रद्गाासन एकादश व जिला पत्रकार एकादश के बीच किया गया, जिसमें जिला प्रद्गाासन एकादश टीम विजेता रही।
Blogger Comment
Facebook Comment