दिनांक २७ जनवरी , चन्देरिया स्मेल्टिंग में ६३ वां गणतंत्र दिवस जिंक नगर स्थित स्कूल मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया। चन्देरिया स्मेल्टिंग काम्पलेक्स के लोकेशन हैड सी एस आर मेहता ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी को शुभकामनाएं दी। सी एस आर मेहता ने सिक्यूरिटी गार्ड्स, हिन्द जिंक स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर सूबेदार भगवत सिंह के नेतृत्व में शानदार परेड का अयोजन हुआ। मुखय अतिथी श्री सी एस आर मेहता ने अपने उद्बोधन में कम्पनी की वर्तमान प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं समर्पित भाव से राष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में चन्देरया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत ने सुरक्षा के प्रति विषेश सावधानी बरतने पर जोर देते हुए सिक्योरिटी विभाग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो के लिये जवानो को बधाई दी।
इस अवसर पर हिन्द जिंक विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य, गान का प्रर्दशन किया गया। ११९ कर्मचारियों को यशद सुझाव योजना के अन्तर्गत सुरक्षा एवं अग्निशमन दल को नकद पुरस्कार व प्रद्गास्ति पत्र एवं द्रौक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनिय सेवाओं के लिये जिंक विद्यालय के शि क्षको,छात्रों को भी सम्मानित किया गया। २५ जनवरी को ४०० कर्मचारीयों को २० वर्द्गा की सेवा पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कम्पनी द्वारा दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर पी जैन एवं डॉ चेतन खमेसरा ने किया।
दोपहर में जिंक नगर खेल मैदान पर क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रद्गाासन एकादश व जिला पत्रकार एकादश के बीच किया गया, जिसमें जिला प्रद्गाासन एकादश टीम विजेता रही।
दोपहर में जिंक नगर खेल मैदान पर क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन जिला प्रद्गाासन एकादश व जिला पत्रकार एकादश के बीच किया गया, जिसमें जिला प्रद्गाासन एकादश टीम विजेता रही।
Blogger Comment
Facebook Comment