हिन्दुस्तान जिंक द्वारा देवीलाल सालवी एंव सुश्री रतन गाडरी को २५-२५ हजार रूपये की सहायता राशि का चैक उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन पी.के.चतुर्वेदी, चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनद्गयाम सिंह राणावत एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मौड के कर कमलो से प्रदान किये गये।
देवीलाल सालवी गुजरात के रिसर्च ईन्स्टिट्यूट अहमदाबाद से केंसर का ईलाज करवा रहे है। सुवानिया ग्राम की सुश्री रतन गाडरी पिछले कई वद्गर्ाो
से दोनो कानो के बहरेपन से ग्रसित है रतन के डीएवी ईएनटी हॉस्पीटल भीलवाडा में दोनो कानो के ऑपरेद्गान के पद्गचात उन्हे लम्बे समय के कानो के बहरेपन से निजात मिलेगी। हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक सरोकार के तहत् इस तरह के निर्धन परिवारों के गंभीर बीमारी से ग्रसित ग्रामीणों के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता देकर उनके उपचार को सुनिशिगिचत करने के लिये तत्पर है। वें ग्रामीण जो आर्थिक रूप से महंगे ईलाज को वहन करने में सक्षम नहीं है उन्हे ईलाज के लिये इस तरह की सहायता से स्वस्थ होने में मदद मिल सकेगी। इस मौके पर सीएसआर अधिकारी अरूणा चीता, बुद्धि प्रकाद्गा पुष्करण, देवव्रत घोष युनियन के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
देवीलाल सालवी गुजरात के रिसर्च ईन्स्टिट्यूट अहमदाबाद से केंसर का ईलाज करवा रहे है। सुवानिया ग्राम की सुश्री रतन गाडरी पिछले कई वद्गर्ाो
Blogger Comment
Facebook Comment