चित्तौड़गढ़ 28 सितम्बर 2015/ सोमवार को वाणिज्यिक कर विभाग चित्तौड़गढ़ द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) विषय पर कार्यशाला का आयोजन होटल पद्मिनी चित्तौड़गढ़ में किया गया। सरकार द्वारा वर्तमान टेक्स प्रणाली के स्थान पर निकट भविष्य में वस्तु एवं सेवा कर लागू किया जाना है। जिसके अन्तर्गत अप्रत्यक्ष करो को समाहित कर सभी करो मंे एकरूपता लाया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यशाला का उद्देश्य आमजन में प्रस्तावित कर
कार्यक्रम में उपायुक्त (प्रशासन) भीलवाड़ा, वाहिद अली, सहायक आयुक्त संजय कुमार विजय, दिनेश कुमार राखेचा, वाणिज्यिक कर अधिकारी चित्तौड़गढ़ हितेश त्रिवेदी आदि ने GST के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही सी ए आई एम सेठिया, सभापति सीए सुशील शर्मा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यशाला में सी ए, कर सलाहकार, विभिन्न एसोशिएसन के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी दिलीप बोरीवाल द्वारा किया गया एवं वाणिज्यिक कर अधिकारी हितेश त्रिवेदी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment