https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

कलेक्टर ने टीम पुलिस के साथ बैठक की जाने उज्जैन जिले के सुरक्षा हालात

उज्जैन। उज्जैन जिले के नवागत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज बुधवार को पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की। स्थानीय कंट्रोल रूम पर आयोजित इस बैठक में जिले के प्रमुख पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुरक्षा के अहम पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह वर्मा ने पुलिस द्वारा बनाये गये सुरक्षा नक्शे से कलेक्टर को अवगत कराया। श्री वर्मा ने पुलिस टीम में शामिल 5 एएसपी, डीएसपी और सीएसपी का परिचय भी कराया। बैठक में अधीक्षक अजाक सुन्दरसिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह, श्री मनीष खत्री, श्री राजेश कुमार, श्री शिवदयाल सिंह, श्री शैलेन्द्र सिंह, सीएसपी श्री एन.एस.अलावा, श्री सतीश समाधिया, श्री मलकीतसिंह, डीएसबी शाखा के डीएसपी श्री द्विवेदी सहित रिजर्व पुलिस बल के आरआई किरण शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एक परिवार की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर वे हर समय मौजूद रहेंगे, मन में किसी तरह का संशय न रखें, किसी भी समय उनसे मुलाकात एवं सूचना दे सकते हैं। इस दौरान उन्होंने श्री वर्मा द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सम्बन्धी व्यवस्था के विषय में चर्चा की। कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान सीएमएचओ को इस सम्बन्ध में त्वरित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही श्री भोंडवे ने जिला प्रशासन में आपदा प्रबंधन में उपयोग होने वाले बहुमूल्य उपकरणों की खरीदी की भी बात कही। अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट के तहत गवाहों और फरियादी को प्रदान की जाने वाली डीए राशि में भी बढ़ोत्तरी करने के संकेत भी कलेक्टर द्वारा दिये गये। उन्होंने अजाक पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश से चर्चा के दौरान कहा कि समिति में प्रस्ताव रखें, जिससे कलेक्टर दर पर अधिनियम के तहत दी जाने वाली डीए राशि बढ़ाये जाने पर विचार किया जाये। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने नवागत कलेक्टर श्री भोंडवे को कंट्रोल रूम के हरेक हिस्से से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के कक्ष, भण्डार सहित एफएसएल कक्ष आदि व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment