उज्जैन। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के तारतम्य में विद्यार्थियों को अब स्कूली शिक्षा के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा भी विद्यालयों में दी जायेगी। संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बताया कि शासन द्वारा पाठ्यक्रम का अनुमोदन भी कर दिया गया है। इसके आधार पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र प्रवर्तित व्यावसायिक शिक्षा योजना एनएसक्यूएफ के अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। सत्र 2016-17 से कक्षा 9वी में व्यावसायिक ट्रेड के अन्तर्गत विभाग द्वारा ब्यूटी एण्ड वेलनैस, बैंकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विसेस, इलेक्ट्रिकल टेक्नालॉजी, हैल्थ केयर, फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स, रीटेल और ट्रेवल एण्ड टूरिज्म सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार सत्र 2016-17 से कक्षा 11वी के लिये आईटी एवं सिक्योरिटी व्यावसायिक ट्रेड के पाठ्यक्रम का अनुमोदन विभाग द्वारा किया गया है। सब्जेक्ट पैटर्न कक्षा 9वी एवं 10वी और 11वी एवं 12वी के सब्जेक्ट पैटर्न की जानकारी देते हुए संभागीय अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने कहा कि, अब कक्षा 9वी एवं 10वी में विद्यार्थी को तृतीय भाषा के स्थान पर व्यावसायिक ट्रेड के विकल्प के चयन की स्वतंत्रता रहेगी। दो भाषाएं (प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा) तथा तीन मुख्य विषय यथावत रहेंगे। इसी तरह कक्षा 11वी एवं 12वी में प्रथम भाषा एवं तीन विषय संकाय के यथावत रहेंगे। द्वितीय भाषा के स्थान पर विद्यार्थियों को व्यावसायिक ट्रेड के विकल्प के चयन की स्वतंत्रता रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment