उज्जैन। मानवता से जुड़े कार्यों में प्रशासन सदैव आगे रहते हुए कार्य करेगा। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के 111वे स्थापना दिवस के अवसर पर नागझिरी स्थित परिसर में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बैंक की सराहना करते हुए सामाजिक कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग देने की बात कही। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत कर उन्होंने बैंक परिसर में वृक्षारोपण भी किया। शिविर के दौरान बैंक के स्टाफ सहित अन्य नागरिकों ने 42 यूनिट ब्लड डोनेट भी किया। इस दौरान आंचलिक प्रबंधक श्री अशोक कुमार पाठक, उप आंचलिक प्रबंधक श्री कुंठू, हेमन्त श्रीवास्तव, आर.एस.चौहान, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री आर.के.तिवारी एवं पुष्पा मिशन अस्पताल के फादर भी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment