सांसद सी.पी. जोशी ने मंत्री से मिलकर रखी थी मांग
सांसद ने जताया मंत्री महोदय का आभार
चित्तौड़गढ़ / चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन भी अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने अक्टुबर माह में केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भेंट कर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को इण्डियन रेलवे स्टेशन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.¼IRSDC½ द्वारा बनाये जो रहे वर्ल्ड क्लास स्टेशन की सूची में चित्तौड़गढ़ को भी जोडने की मांग की थी। सांसद जोषी की मांग पर मंत्री ने तुरंत ही अधिकारियों को क्रियान्विति के निर्देश दिये थे। सांसद जोशी के अनुसार इस स्वीकृति की आधिकारिक पुष्टि रेलवे के द्वारा कर दी गई है कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन भी इस सूची में सम्मिलित हो गया है। इस घोषणा से अब रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार होगा। वर्तमान में रेलवे कुछ चुनिन्दा स्टेशनों को ही इस योजना में विकसित कर रहा था। चित्तौड़गढ़ में भी पीपीपी मोड़ पर इसका कार्य होगा।
इस सूची में सम्मिलित होने के बाद अब यहाँ पर स्टेशन बिल्डिग आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो जायेंगी। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं के अपेक्षित वेटिग रूम का निर्माण, एटीएम सुविधा, इंटरनेट सुविधा, हैल्प काउंटर, पार्सल सुविधा व यात्री सुविधाओं का स्पष्ट भौगोलिक वर्गीकरण, डिस्पेंनसरी एवं मेडीकल शॉप, खाली जगहों पर गार्डन सुविधा, खाली भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने के प्रस्ताव तैयार होगे। सांसद जोषी के अनुसार आगामी 25 वर्षो की आवष्यकता को देखते हुये प्रस्ताव बनाये जायेंगे। चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले एवं ट्रेनों से होकर गुजरने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही चित्तौड़गढ़ दर्शन हो सकें इसके लिये स्टेशन पर खाली स्थानों व दीवारों पर चित्रकारी फोटा गैलेरी एवं छाया चित्रों के माध्यम से क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थानों के दर्शन कराने की भी कोषिष की जायेंगी। वर्ल्ड क्लास स्टेशन की घोषणा के बाद आगामी समय में आवष्यकता के अनुसार विकास के प्रस्ताव इस योजना में बनाकर भेंजे जायेंगे। उल्लखनीय है कि सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से वर्तमान में भी यहाँ कई विकास कार्य प्रगति पर है एवं कई स्वीकृत हो चुके है। सांसद सी.पी.जाशी ने इस स्वीकृति के लिये रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment