उज्जैन । कानपुर के पास इन्दौर-पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने एवं तत्सम्बन्धी अन्य आवश्यक कार्यवाही की दृष्टि से उज्जैन जिला सैनानी होमगार्ड के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 0734-2527166 है। एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम के प्रभारी एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा रहेंगे। इनका नम्बर 9425946365 है। सहायक कंट्रोल रूम प्रभारी जिला सैनानी होमगार्ड श्री सुमत जैन को बनाया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 9752858851 है। उक्त दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे रेलवे स्टेशन प्रबंधक के सतत सम्पर्क में रहते हुए दुर्घटना प्रभावितों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment