उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने आये हरियाणा के राज्यपाल श्री कप्तानसिंह सोलंकी की आज बुधवार दोपहर में दताना हवाई पट्टी पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री दिलीपसिंह शेखावत, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री इकबालसिंह गांधी, पूर्व विधायक श्री शिवा कोटवानी, पूर्व यूडीए अध्यक्ष श्री किशोर खंडेलवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कान्हसिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रामसिंह जादौन, श्री रूप पमनानी आदि द्वारा पुष्पहारों से स्वागत कर आत्मीय अगवानी की गई। इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस.वर्मा, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, श्री सुजानसिंह रावत आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी किया गया। राज्यपाल को दताना हवाई पट्टी से सर्किट हाउस पहुंचने पर मध्य प्रदेश सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment