
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा दिवस के अवसर पर चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर में 14 अप्रेल से 21 अप्रेल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम की शुरूआत 14 अप्रेल को मुम्बई डॉक यार्ड में शहीद हुए अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि देकर की गई । इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें प्रतिदिन सुरक्षा प्रदर्शनी के आयोेजन के साथ ही अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण, कर्मचारियों और ठेकेदार श्रमिकांे द्वारा अग्नि एंव सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, होज हेण्डलिंग एवं अग्निशमन यंत्र संचालन की स्पॉट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं सी.पी.पी प्लान्ट में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण, हाइड्रो-2 ईकाई के प्लान्ट कर्मियों के लिए अग्नि व्याख्यान एवं प्रदर्शन ,एल.पी.जी. प्लान्ट में प्रायोगिक अभ्यास एवं पूर्वाभ्यास कर अग्नि दुर्घटना से बचने के उपायो का प्रदर्शन किया गया। सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन ए.एन. गंगोपाध्याय, सह प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा द्वारा किया जा रहा है
चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के प्रबंधक सुरक्षा एवं अग्नि सतीश भारद्वाज ने बताया कि इसी क्रम में मंगलवार को स्कूली बच्चो के लिए जिंक स्कूल में पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एवं लेडीज क्लब में एल.पी.जी के सुरक्षित उपयोग पर व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सुरक्षा सप्ताह का समापन 21 अप्रेल को चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के फायर स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश्वर व्यास, वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स, चित्तौडगढ थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment