
विदित रहे कि दिव्या जैन ने 7 जनवरी 2010 को कोटा में गृहमंत्री धारीवाल से मुलाकात कर पॉलीथीन पर पूर्णप्रतिबंध की मांग की थी, साथ ही उसने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखे और राज्यपाल को हर 15 दिन में एक पत्रलिखा। इसी प्रकार दिव्या जैन अब तक हर स्तर पर 350 से अधिक पत्र राजनेताओं, अधिकारियों, सामाजिकसंगठनों, धार्मिक गुरूओं, वरिष्ठ जनों आदि को लिख चुकी है। दिव्या जैन को उसके द्वारा लगातार किये जा रहेप्रयासों के लिये कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है तथा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुए हैं जिनमें गृहमंत्रीधारीवाल भी शामिल हैं। मासिक पत्रिकाओं ने दिव्या के कार्य को स्थान दिया है, साथ ही न्यूज चैनल व समाचारपत्रों ने दिव्या जैन को पूरा सहयोग व आशीर्वाद दिया है जिसके लिये दिव्या ने सबको धन्यवाद दिया है।
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत, प्रबोधक शिक्षक संघ, आरपीएससी चयनित शिक्षक संघ, विवेकानंद सैकण्डरीस्कूल, अमर विकास समिति, नई धान मंड़ी, वाणिज्य संघ आदि ने दिव्या को बधाई दी है।
’’मेरे लिये यह खेल या मजाक नहीं बल्कि एक मिशन है, जिसमें मैं कामयाब रहूंगी’’
- सुश्री दिव्या जैन
Blogger Comment
Facebook Comment