30 टायर मय डिस्क बरामद
निम्बाहेडा- जिला चित्तौड़गढ़ में दिनांक 13.12.10 को प्रार्थी श्री श्याम लाल तेली ,दिनांक 19.4.11 को प्रार्थी श्री संजय शारदा ,दिनांक 24.4.11 को प्रार्थी श्री पारसमल दशोरा, दिनांक 15.5.11 को प्रार्थी श्री राधेश्याम पिता कालुराम जी तेली निवासी निम्बाहेडा द्वारा थाना निम्बाहेड़ा पर उनके वाहन (टेलर) जो कस्बा निम्बाहेडा में जे.के चौराया, परिणय रिसोर्ट, नाकोड़ा पेट्रोल पम्प पर खडे रहते थे, जिनके रात्री में अज्ञात बदमाशान द्वारा टायर व डिस्के चुरा कर ले जाने एवं वाहनों को डिस्के की जगह पत्थरों पर खड़ी कर जाने की रिपोर्ट पर अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया।
प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्री विकास कुमार द्वारा इन प्रकरणों की राजफाश करने के लिये विषेष टीम गठित की गई, जिसमें श्री अनिल सिंह चौहान वृताधिकारी निम्बाहेडा एवं थानाधिकारी वीराराम के नेतृत्व में श्री शम्भूगिरी सउनि. मय जाब्ता को सम्मिलित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर इन वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाष कर अभियुक्तगण (1) श्री शकील पिता महमुद खां, (2) सलीम पिता महमुद खां (3) नासीर उर्फ बट्टू पिता हनीफ खां, (4) तन्नू उर्फ सद्धाम पिता राजू भाई (5) संजू पिता बाबू रंगा स्वामी (6) भरत सिंह पिता रामसिंह राव राजपूत निवासियान कच्ची बस्ती निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की गयी पुछताछ में उक्त गैंग के मुल्जिमानों द्वारा एक दर्जन टायर चौरी की वारदात करना स्वीकार किया, जिसमें कस्बा निम्बाहेड़ा की आठ वारदात शम्भूपुरा की दो वारदात, चंदेरीया में दो वारदात, टायर चौरी करना स्वीकार किया। गैंग से 30 टायर व 30 डिस्क बरामद किये जा चुके हैं। अभियुक्तो से और भी कई वारदात खुलने की सम्भावना हैं। गैंग पकड़ी जाने से वाहन मालिकों ने काफी राहत महसूस की हैं।
गैंग ने उक्त टायर चुरा कर श्री नासीर खां पिता अहमद खां मुसलमान निवासी नया गांव थाना जावद जिला नीमच को बैचना बताया, जिस पर नासीर खां को धारा 379, 411 ताहि. के तहत गिरप्तार किया ।
निम्बाहेडा- जिला चित्तौड़गढ़ में दिनांक 13.12.10 को प्रार्थी श्री श्याम लाल तेली ,दिनांक 19.4.11 को प्रार्थी श्री संजय शारदा ,दिनांक 24.4.11 को प्रार्थी श्री पारसमल दशोरा, दिनांक 15.5.11 को प्रार्थी श्री राधेश्याम पिता कालुराम जी तेली निवासी निम्बाहेडा द्वारा थाना निम्बाहेड़ा पर उनके वाहन (टेलर) जो कस्बा निम्बाहेडा में जे.के चौराया, परिणय रिसोर्ट, नाकोड़ा पेट्रोल पम्प पर खडे रहते थे, जिनके रात्री में अज्ञात बदमाशान द्वारा टायर व डिस्के चुरा कर ले जाने एवं वाहनों को डिस्के की जगह पत्थरों पर खड़ी कर जाने की रिपोर्ट पर अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया।
प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ श्री विकास कुमार द्वारा इन प्रकरणों की राजफाश करने के लिये विषेष टीम गठित की गई, जिसमें श्री अनिल सिंह चौहान वृताधिकारी निम्बाहेडा एवं थानाधिकारी वीराराम के नेतृत्व में श्री शम्भूगिरी सउनि. मय जाब्ता को सम्मिलित किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अथक प्रयास कर संदिग्ध लोगो से पूछताछ कर इन वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाष कर अभियुक्तगण (1) श्री शकील पिता महमुद खां, (2) सलीम पिता महमुद खां (3) नासीर उर्फ बट्टू पिता हनीफ खां, (4) तन्नू उर्फ सद्धाम पिता राजू भाई (5) संजू पिता बाबू रंगा स्वामी (6) भरत सिंह पिता रामसिंह राव राजपूत निवासियान कच्ची बस्ती निम्बाहेडा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की गयी पुछताछ में उक्त गैंग के मुल्जिमानों द्वारा एक दर्जन टायर चौरी की वारदात करना स्वीकार किया, जिसमें कस्बा निम्बाहेड़ा की आठ वारदात शम्भूपुरा की दो वारदात, चंदेरीया में दो वारदात, टायर चौरी करना स्वीकार किया। गैंग से 30 टायर व 30 डिस्क बरामद किये जा चुके हैं। अभियुक्तो से और भी कई वारदात खुलने की सम्भावना हैं। गैंग पकड़ी जाने से वाहन मालिकों ने काफी राहत महसूस की हैं।
गैंग ने उक्त टायर चुरा कर श्री नासीर खां पिता अहमद खां मुसलमान निवासी नया गांव थाना जावद जिला नीमच को बैचना बताया, जिस पर नासीर खां को धारा 379, 411 ताहि. के तहत गिरप्तार किया ।
Blogger Comment
Facebook Comment