योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वह 100 से ऊपर के नोटों को वापस लेने की मांग को लेकर 1 जून से देश भर में आंदोलन शुरू करेंगे। बाबा का मानना है कि ऐसे नोट काला धन को बढ़ाने में सहायक हैं। रामदेव ने मैसूर में एक योग शिविर में कहा कि हर राजनेता को अपनी प्रॉपर्टी की स्वैच्छिक घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अन्य देशों से पैसा लेने के बजाय देश की संपत्ति का सही तरीके उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश से शुरू की गई योग यात्रा अब तक एक लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। रामदेव से जब पूछा गया कि कर्नाटक के हालात के बारे में वह क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा भ्रष्टाचार शिखर पर है। उन्होंने कहा कि करप्शन हर जगह हैए उसे दलों के हिसाब से बांटकर नहीं देखा जा सकता। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने येदयुरप्पा का इस्तीफा मांगने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह येदयुरप्पा या किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस्तीफा नहीं मांगेंगे। रामदेव ने कहाए शनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना दायित्व खुद समझना चाहिए। वे जनता द्वारा चुने गए हैं और जनता न केवल उनसे जवाबतलब कर सकती है बल्कि अगली बार वोट न देकर उन्हें दंडित भी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि वह येदयुरप्पा या किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का इस्तीफा नहीं मांगेंगे। रामदेव ने कहाए शनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना दायित्व खुद समझना चाहिए। वे जनता द्वारा चुने गए हैं और जनता न केवल उनसे जवाबतलब कर सकती है बल्कि अगली बार वोट न देकर उन्हें दंडित भी कर सकती है।
Blogger Comment
Facebook Comment