कनेरा- जिला चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे ऑरेशन ब्लैक गोल्ड के तहत् दिनाक 20.5.11 को थानाधिकारी कनेरा श्री दुर्गाप्रसाद दाधीच मय जाप्ता कानि. शम्भुलाल, हवासिह, रामावतार, लादूराम, गोपाल, भवरसिह, जवानसिह ने मुखबीर की सूचना पर सरसी से बेणीपुरिया जाने वाले तिराहे पर पहुंच नाकाबन्दी प्रारम्भ की । नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल आर जे 09 एस ए 7035 पर पर 2 व्यक्ति सवार होकर आते दिखे। मोटर साईकिल चालक द्वारा जाब्ते को नाकाबंदी करते देख मोटर साईकिल छोडकर भाग गया। पुलिस द्वारा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त को पकडा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरुण कुमार पिता डालचन्द धाकड निवासी कनेरा थाना कनेरा होना बताया, जिसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के थैले में 2 किलोग्राम अवैध अफीम मिली, जिसे जब्त कर अभियुक्त को गिरप्तार किया गया। मोटर साईकिल चालक कन्हैयालाल पिता सुखलाल धाकड निवासी सरसी की तलाश जारी है। इस पर थाना कनेरा पर प्रकरण संख्या 27/2011 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया
Blogger Comment
Facebook Comment