चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा चलाये रहे ऑपरेषन ब्लेक गोल्ड के तहत दिनांक 26.05.2011 को थानाधिकारी भदेसर श्री षिवलाल मीणा, उ.नि. मय जाप्ता ददुसिंह जुल्फकार कानि. शंकरसिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, रणवीरसिंह, किषनलाल द्वारा हाईवे रोड एस. आर. पैट्रोल पम्प बानसेन बाईपास पर नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक होडा चौराया की तरफ से आई जिसको थानाधिकारी मय जाबता द्वारा रूकवाना चाहा तो ट्रक चालक ने नाकाबन्दी तोड ट्रक तोडकर ट्रक उदयपूर रोड पर भगा ले गया। थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पिछा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक को रोड से निचे उतार एस. आर. पैट्रोल पम्प पर खडी कर चालक व अन्य एक व्यक्ति अलग-अलग फाटको से निकल कर एस.आर.पैट्रोल पम्प के पिछे की तरफ अंधेरे में भाग गये। ट्रक के नम्बर आर.जे.-16 जी.ए.-0970 थे। ट्रक की तलाषी ली गई तो कुल 58 बोरों में 27 क्विंटल 66 किलोग्राम डोडाचूरा भरा हुआ पाया। ट्रक मय डोडाचूरा जब्त कर थाना भदेसर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment