चित्तौड़गढ 15 अगस्त - 65 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड चन्देरिया स्मेल्टिंग काम्प्लेक्स द्वारा जिंक स्कूल स्थित परेड गारुंड में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर हिन्दुस्तान जिंक स्मेल्टर के चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर कॉम्प्लेक्स के लोकेशन हेड सीएसआर मेहता ने राष्ट्रीयध्वज फहराकर जिंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हमे देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि कम्पनी ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक राजस्व ,स्थानिय युनिट ने जिंक ,लेड,सिल्वर व पॉवर उत्पादन में सभी पिछले रिकार्ड से अधिक उत्पादन किया है। जल संरक्षण के क्षैत्र में हिन्दुस्तान जिंक को प्रेक्स एण्ड गेबर द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही गुणवत्ता के लिए रामकृष्ण बजाज नेशनल अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। उन्होने उत्पादन के साथ साथ कर्मचारियों से सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति भी सजग, संवेदनशील एवं समर्पित रहते हुए उत्तरोत्तर सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाने का आव्हान किया । इस अवसर पर उन्होने सुरक्षाकर्मियांे एवं स्कूली बच्चों की मिलीझुली परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं यशद सुझाव योजना के तहत् 92, सुरक्षा और अग्निशमन के 20 एवं 3 कर्मचारियो को उनकी उल्लेखनिय सेवाओं के साथ ही 5 एस के लिये 12 परिवारों को पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया। समारोह में मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत ने भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानो,कामगारों,एवं मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखाकिंत करते हुए सभी नागरिको के खुशहाल भविष्य की मंगलकामना के साथ ही असंगठित मजदूरो के प्रति अपने संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मजबूत औ़द्योगिक सम्बन्ध को उत्तरोत्तर सुधार के लिए संकल्पित बताया । समारोह मे स्कुली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा एरोबिक्स का प्रदर्शन किया गया। समारोह में वरिष्ठ अधिकारी अखिलेश शुक्ला,सुधीर पाण्डें,एच.आर. श्रीवास्तव, ,के.एस गौड, युंनियन के विरिष्ठ उपाध्यक्ष मजदूर संघ एस.के.मौड,जिंक स्कूल प्राचार्य डी.एन.कुमार ,सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन यूनिट 2 के राजेन्द्र प्रसाद जैन ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment