चित्तौड़गढ़ में दिनांक 29.08.2011 को प्रातः 03.30 बजे के करीब जिंक प्लांट चन्देरिया में जेसीबी की चपेट में आने से डंपर चालक श्री राधेश्याम पिता गोपीलाल गुर्जर उम्र 29 वर्ष निवासी नगरी थाना चित्तौड़गढ़ की मृत्यु हो गयी। शव श्री सांवरियाजी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखा हुआ है। चिकित्सालय में मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजन एंवम अन्य करीब 100 व्यक्ति एकत्रित होकर जिंक प्रषासन से चालीस लाख रूपये मुआवजा देने एंव परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग कर रहे है। इसकी सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मु., चित्तौड़गढ़, पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी प्रकोष्ठ, चित्तौड़गढ़, वृताधिकारी गंगरार, थानाधिकारी चन्देरिया मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर ग्रामवासियों को समझाईश कर चेतावनी दी गई कि आप किसी प्रकार का रोडजाम करेंगे या गेट बंद करने की कोशिश करेगे तो आपके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के भारी बन्दोबस्त को देखते हुए किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। लाश का पोस्टमार्टत करा अंतिम संस्कार हेतु वारिशान का सुपुर्द की गई।
माईन्स में ब्लास्टिंग से एक की मृत्यु
चित्तौड़गढ़ जिले में दिनांक 29.08.2011 को थाना निम्बाहेड़ा पर सूचना मिली कि जे.के. सीमेंट की कारूण्डा माईन्स में एक व्यक्ति ब्लास्टिंग में घायल हो गया है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी निम्बाहेड़ा मय जाब्ता तुरन्त मौके पर पहुंचे। जहां श्री गोपाल पिता नानूराम वैष्णव नि. माल्याखेडी ने बताया कि उसका भतीजा पुष्कर पिता मनोहरलाल वैष्णव नि. माल्या खेडी जे.के. सीमेंट की कारूण्डा स्थित माईन्स में काम कर रहा था। वहां पर अकस्मात ब्लास्टिंग होने से उसके चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसको निम्बाहेडा अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
माईन्स में ब्लास्टिंग से एक की मृत्यु
चित्तौड़गढ़ जिले में दिनांक 29.08.2011 को थाना निम्बाहेड़ा पर सूचना मिली कि जे.के. सीमेंट की कारूण्डा माईन्स में एक व्यक्ति ब्लास्टिंग में घायल हो गया है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी निम्बाहेड़ा मय जाब्ता तुरन्त मौके पर पहुंचे। जहां श्री गोपाल पिता नानूराम वैष्णव नि. माल्याखेडी ने बताया कि उसका भतीजा पुष्कर पिता मनोहरलाल वैष्णव नि. माल्या खेडी जे.के. सीमेंट की कारूण्डा स्थित माईन्स में काम कर रहा था। वहां पर अकस्मात ब्लास्टिंग होने से उसके चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसको निम्बाहेडा अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment