चित्तौड़गढ़ A-14, प्रतापनगर स्थित आईसेक्ट कम्प्यूटर सेन्टर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री पी. एस. चन्द्रावत एवं श्री मति मंजू चद्रावत ने दिप प्र
ज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस 
अवसर पर आईटेक न्यूज के प्रधानसंपादक लखन राज सिंह द्वारा मिल्क केक काट कर श्रीकृष्ण भगवान का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र - छात्राओं के द्वारा भजन संध्या व नृत्यकला की प्रस्तुतीयां दी गई। कार्यक्रम में संस्था के प्रिंसीपल श्री राजेन्द्र सिंह झाला 



ज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस 
अवसर पर आईटेक न्यूज के प्रधानसंपादक लखन राज सिंह द्वारा मिल्क केक काट कर श्रीकृष्ण भगवान का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र - छात्राओं के द्वारा भजन संध्या व नृत्यकला की प्रस्तुतीयां दी गई। कार्यक्रम में संस्था के प्रिंसीपल श्री राजेन्द्र सिंह झाला 



द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व के बारे में उपस्थित सभी 


स्टाप व छात्र - छात्रओं को जानकारी प्रदान की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था स्टाफ मेम्बर राखी राव व संगीता वैष्णव के द्वारा की गई। कार्यक्रम के अन्त में आभार व्यक्त श्री नीर्मल शर्मा ने 
किया। 
 





Blogger Comment
Facebook Comment