चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे आपरेशन ब्लेक गोल्ड के तहत दिनांक 29.08.2011 को श्री विक्रम सिंह वृताधिकारी चित्तौड़गढ व श्री बोराज सिंह भाटी चित्तौड़गढ के नेतृत्व में गठित टीम श्री भगवानलाल बुनकर उ.नि., बाबूलाल कानि.946, फतेहसिंह 716, प्रकाशचंद्र 1007, रतनलाल 1030 द्वारा मुखबीर की सूचना कार्यवाही करते हुए कलेक्ट्री चौराहा भीलवाड़ा रोड़ पर साधन के इन्तजार में खडे विनोद पिता नाथुलाल दर्जी निवासी अरनोदा को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर थाना चित्तौड़गढ़ पर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज किया। अभियुक्त से अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment