चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चे करे सर्वागिण विकास-अजिता भार्मा
चित्तौडगढ़ १५ नवंबर, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू ने बच्चों मे भारत की उज्ज्वल तस्वीर देखी, वे बडो और बच्चों के लिये सदैव प्रेरणा स्त्रोत है देश के नौनिहालो को चाहिये कि वे उनसे प्रेरणा लेकर सर्वागिण विकास के लिये अग्रसर हो ये बात उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती अजिता भार्मा ने हिन्दुस्तान जिंक,वेदांन्ता बाल चेतना आंगनवाडी परियोजना के अन्तर्र्गत सहनवा ग्राम में आयोजित बाल दिवस समारोह में कही। समारोह में अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चित्तौडगढ पंचायत समिति की प्रधान पुद्गपा जाट ने कहा कि पण्डित नेहरू के सादा जीवन उच्च विचार की भावना को जीवन में अपना कर बच्चेशिक्षा से परिवार,समाज और देश का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर की सीएसआर अधिकारी अरूणा चीता ने संबोधित करते हुए कहा कि सुदृढ भारत के निर्माण के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ता बच्चों को रचनात्मकता से जोडकर उनके समग्र विकास पर विषेश ध्यान दे।
इस कार्यक्रम में आगंनवाडी केन्द्र के बच्चों द्वारा कविता,गीत,विचित्र वेशभूशा, नृत्य की प्रस्तुती दी गई साथ ही पेन्टिंग एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश प्रथम,द्वितीय और तृतीय रहे बच्चों को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल अहीर, आजाद पालीवाल,किच्चन जाट,माधु अहीर, प्रधानाअध्यापक सहनवा रामनारायण, सहित शि क्षक, गामीण एवं वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाडी परियोजना के प्रतिनिघि उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक विजयलक्ष्मी जोशी, राजकुमारी वर्मा, कान्ता सुखववाल, रजनी जैन, कान्ता शर्मा ने सक्रीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन वेदान्ता बाल चेतना परियोजना के जिला समन्वयक कमल मौड ने किया। वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाडी परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान में १५०० एवं चित्तौडगढ़ में ३०० केन्द्रो में अतिरिक्त पोशाहार के अलावा शाला पूर्वशिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है साथ ही बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा रही है जिससे राजस्थान में ३ से ६ आयु वर्ग के लगभग ५०,००० बच्चे लाभान्वित हो रहे है।
इस कार्यक्रम में आगंनवाडी केन्द्र के बच्चों द्वारा कविता,गीत,विचित्र वेशभूशा, नृत्य की प्रस्तुती दी गई साथ ही पेन्टिंग एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश प्रथम,द्वितीय और तृतीय रहे बच्चों को अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया गया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य कन्हैयालाल अहीर, आजाद पालीवाल,किच्चन जाट,माधु अहीर, प्रधानाअध्यापक सहनवा रामनारायण, सहित शि क्षक, गामीण एवं वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाडी परियोजना के प्रतिनिघि उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक विजयलक्ष्मी जोशी, राजकुमारी वर्मा, कान्ता सुखववाल, रजनी जैन, कान्ता शर्मा ने सक्रीय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन वेदान्ता बाल चेतना परियोजना के जिला समन्वयक कमल मौड ने किया। वेदान्ता बाल चेतना आंगनवाडी परियोजना के अन्तर्गत राजस्थान में १५०० एवं चित्तौडगढ़ में ३०० केन्द्रो में अतिरिक्त पोशाहार के अलावा शाला पूर्वशिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है साथ ही बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा रही है जिससे राजस्थान में ३ से ६ आयु वर्ग के लगभग ५०,००० बच्चे लाभान्वित हो रहे है।
Blogger Comment
Facebook Comment