चित्तौडगढ़ २३ नवम्बर, हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्र्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में कद्गमोर ग्राम पंचायत के पावटिया ग्राम में ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देरिया के चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार आदित्य और उनकी टीम में कम्पाउण्डर हेमराज,एएनएम ओमनाडी,एलएचवी बीना नैनवा ने अपनी सेवाएं प्रदान की। प्रातः ९ बजे से अपरान्ह २ बजे तक जारी इस ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में गांव के १०४ महिलाओं बच्चों और पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर मौसमी बीमारियों एवं त्वचा रोग संबंधी निः शुल्क परामश और उपचार के साथ साथ जानकारी के साथ दवाईयां प्राप्त की। शिविर का संयोजन चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर की सीएसआर टीम ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment