जिला पुलिस अधीक्षक श्री बिपिन कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के दौरान दिनांक २२।११.११ को प्रातः श्री लाब्हूराम, पु.नि. थानाधिकारी कपासन को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक ट्रक एचआर-५५-एफ-८८१९ में भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा से गुजरात लें जाई जा रही है। जो कपासन होकर उदयपुर की तरफ जाएगी। इस सूचना पर थानाधिकारी कपासन मय जाब्ता हैडकानि. लक्ष्मणसिंह, कानि. संजय, शैतानसिंह, रोशन, सुन्दरलाल, शिवलाल, भागीरथ, सत्यनारायण के कपासन से उदयपुर जाने वाले हाई वे रोड पर पहुंच नाकाबंदी प्रारम्भ की। नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ की तरफ से उक्त ट्रक आता हुआ दिखा, जिसे जाब्ता पुलिस द्वारा रूकवाया। इसी दौरान ट्रक में चालक के अतिरिक्त सवार एक अन्य व्यक्ति उतर कर भाग गया। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विजय कुमार पिता राम जीवन साहू तेली नि. मौहल्ला, नारायणपुरा नोवतपुरा थाना नोवतपुरा जिला पटना, बिहार एवं भागने वाले का नाम विरेन्द्र नि. सोनीपथ, हरियाणा होना बताया। ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, बीयर की ब्लू मून, वोतका, मुगल मोनार, पार्टी स्पेशल, ग्रीन लेबल, डर्बी स्पेशल, एसीस्ट्रोकेट, एवरीडे गोल्ड, मेक्डोवल, रायल स्टेग एवं बीयर तलर्क, हाईवर्ड, ट्यूब बर्गर की कुल ९२५ पेटिया भरी पाई गई, जिसे जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कपासन पर धारा १९/५४ एक्साईज एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियुक्त से शराब की खरीद फरोखत के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है जिला पुलिस अधीक्षक श्री बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि २ महिनों में यह अवैध अंग्रेजी शराब की जब्ती की चौथी बडी कार्यवाही है। इससे पूर्व दिनांक ०४.१०.११ को थानाधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा होण्डा सिटी कार से ४१ पेटी, दिनांक ०५.११.११ को थानाधिकारी पारसोली द्वारा १०३० पेटी एवं दिनांक १९.१०.११ को थानाधिकारी भादसोडा द्वारा ९४५ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की एक होण्डा सिटी, २ ट्रक, १ कन्टेनर को जब्त कर ०५ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Blogger Comment
Facebook Comment