http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

मेरे दिल के पास रहता है हिन्दुस्तान जिंक - श्री दिनशा जे. पटेल ''बहुत सुना था हिन्दुस्तान जिंक का नाम परन्तु आज देख भी लिया''

उदयपुर ७ नवम्बर, २०११ ''भले ही मैं दिल्ली में रहता हूं। परन्तु मेरे दिल के पास है हिन्दुस्तान जिंक'' ''बहुत सुना था हिन्दुस्तान जिंक का नाम परन्तु आज देख भी लिया'' यह विचार आज माननीय केन्द्रीय खानमंत्री श्री दिनशा जे। पटेल ने वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा व चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक की इकाई राजपुरा-दरीबा स्मेल्टर कॉम्पलेक्स एवं दरीबा खान के दौरे के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दुस्तान जिंक में युवाओं का कार्य के प्रति लगन, निष्ठा एवं उनकी मेहनत को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज के युवाओं का उद्योग एवं देद्गा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है तथा यह युवाद्गाक्ति हिन्दुस्तान जिंक की तर्की एवं विकास से पूर्णरूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं सरदार पटेल की जन्मभूमि पर पला एवं पढ ा हूं। और आगे बढ ा हूं। तथा लोगों की भावनाओं से जुड ा हुआ हूं। तथा मुझे आज की युवाक्ति में पूरा विद्गवास है कि देश की उन्नति एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। आज हमें प्रांतों के विकास के बारे में ही नहीं सोचकर बल्कि सम्पूर्ण भारत की उन्नति एवं विकास के बारे में सोचना चाहिए। श्री पटेल ने हिन्दुस्तान जिंक के बारे कहा कि आज हिन्दुस्तान जिंक विशव में भारत का नाम गौरान्वित कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक में प्रबन्धन और कामगारों के बीच सशक्त संबंध तथा अनुकरणीय है। माननीय खानमंत्री जी ने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान जिंक बच्चों के विकास के लिए शिक्षा , पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य सुविधाएं, महिलाओं में सशक्तिकरण के लिए स्वयं-सहायता समूहों का गठन, किसानों के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध है तथा सराहनीय कार्य कर रहा है ।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुखय प्रचालन अधिकारी श्री अखिले जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हिन्दुस्तान जिंक विद्गव का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है तथा रामपुरा-आगुचा खदान दुनिया की सबसे बड जस्ता उत्पादक खदानों में से एक है। हिन्दुस्तान जिंक २००२ में विनिवेश के पश्चात राजस्थान में १२००० करोड रु. का निवेद्गा कर तीन बड परियोजनाओं का विस्तार कर अपनी उत्पादन क्षमता में पांच गुना वृद्वि करने मे सफल रहा है श्री जोशी ने खानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के विकास में भारत सरकार एवं राजस्थान का बराबर सहयोग रहा है तथा हम बहुत-बहुत आभारी है
माननीय खानमंत्री श्री पटेल के साथ खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, श्री एस.के. श्रीवास्तव, नालको के अध्यक्ष-प्रबन्ध निदेद्गाक, श्री बागरा, खानमंत्री के निजी सचिव, श्री पुनीत कन्सल, खानमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव, श्री राजेद्गा शर्मा तथा हिन्दुस्तान जिंक के मुखय प्रचालन अधिकारी श्री अखिलेश जोशी, मुखय वित्तीय अधिकारी, श्री एस.एल. बजाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एच.आर.) श्री एच.के. मेहता, दरीबा स्मेल्टर काम्पलेक्स के लोकशन हैड, श्री अविनाद्गा राय, दरीबा खान के यूनिट हैड, श्री प्रवीण जैन तथा जिंक के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
इस अवसर पर जिंक परिवार के बच्चों ने माननीय खानमंत्री के स्वागत में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
पवन कौशिक
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment