श्री बिपिन कुमार पाण्डेय जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत श्री मनोज चौधरी अति०पुलिस अधीक्षक व श्री विक्रम सिंह वुताधिकारी चितौडगढ के नतृत्व में गठीत टीम श्री दोलत सिंह उनि मय जाप्ता कानि जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह मुकेश फतेह सिंह सुरेन्द्र सिंह व कल्याण सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक २१।११.११ को प्रातः डोडा चुरा से भरी लगजरी गाडियो की धरपकड हेतु घटियावली रोड पर मोहर मंगरी पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की। दौराने नाकाबन्दी सूचना मुताबिक एक बोलेरो व एक राईनो कार आगे पिछे चितौडीखेडा की तरफ से तेज रफतार से आई जो पुलिस की नाकाबन्दी को देख दोनो गाडिया वापस घटियावली की तरफ तेज रफतार से भागी जिनका पीछा किया तथा सामने से नाकाबन्दी करने हेतु शम्भुपुरा पुलिस को सूचना की जिस पर शम्भुपुरा पुलिस जाप्ता द्वारा घटियावली गॉव पहुचा नाकाबन्दी प्रारम्भ की। श्री दौलत सिंह मय जाप्ता की टीम द्वारा पीछा किया तो दोनो वाहनो को फोर लाईन पुलिया के आगे सरहद मौजा चितौडीखेडा में छोडकर भाग गये श्री दोलत सिंह मय जाप्ता द्वारा दोनो वाहन लावारिस हालत में पडे मिले जिनकी तलाशी ली गई तो तो दोनो वाहनो में डोडा चुरा के बोरे भरे पाए जिनकी गिनती की गई तो बोलेरो कार में १८ व राईनो कार में १८ के बोरे पाए गए जिनका तोल किया गया तो दोनो वाहनो में कुल वजन साढे सात क्विन्टल अवैध अफीम का डोडा चुरा बरामद हुआ। इस पर थाना चित्तौड़गढ पर धारा ८/१५ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
इसी क्रम में दिनांक २१.११.११ को थानाधिकारी निम्बाहेड़ा श्री वीराराम, पु.नि. थानाधिकारी निम्बाहेड ा को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पर अवैध अफीम लेकर बस की इंतजार में खडा है। इस पर थानाधिकारी निम्बाहेडा मय जाब्ता द्वारा बस स्टेण्ड निम्बाहेड ा पहुंचे। जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति बस स्टेण्ड पर खडा नजर आया, जिसको पकडा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गंगाराम पिता पुरा बलाई उम्र ५८ वर्ष नि. रसोई थाना सुवासडा मण्डी जिला मन्दसौर, मध्यप्रदेश होना बताया, जिसके हाथ में एक कपडे का थैला मिला, जिसकी तलाशी ली तो उसमें २ किलोग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना निम्बाहेडा धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त अफीम की खरीद फरोखत के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
ज्ञात रहे कि दिनांक २०.११.११ को थानाधिकारी चित्तौडगढ श्री बोराज सिह पु.नि. द्वारा को जरीये मुखबीर सुचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर भीलवाडा, अजमेर की तरफ जाने के लिये रोडवेज बस स्टेण्ड चित्तौडगढ पर बस की इन्तजार मे खडा है। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता श्री जितेन्द्रसिह, रतनलाल फतेह सिंह के रोडवेज बस स्टेण्ड पर पहुचे जहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति खडा नजर आया जिसे थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा एव नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम श्री विजेन्द्रसिंह पिता बलवान सिंह जाट निवासी टिटोली थाना सदर रोहतक हरीयाणा का होना बताया । जिसके पास मोजुद बेग की तलाशी ली तो बेग के अन्दर ७ किलो ग्राम अवैध अफीम पाई गई। जिस पर अफीम को जप्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर थाना चित्तौडगढ पर धारा ८/१८ एन.डी.पी.एस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी क्रम में दिनांक २१.११.११ को थानाधिकारी निम्बाहेड़ा श्री वीराराम, पु.नि. थानाधिकारी निम्बाहेड ा को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पर अवैध अफीम लेकर बस की इंतजार में खडा है। इस पर थानाधिकारी निम्बाहेडा मय जाब्ता द्वारा बस स्टेण्ड निम्बाहेड ा पहुंचे। जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति बस स्टेण्ड पर खडा नजर आया, जिसको पकडा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गंगाराम पिता पुरा बलाई उम्र ५८ वर्ष नि. रसोई थाना सुवासडा मण्डी जिला मन्दसौर, मध्यप्रदेश होना बताया, जिसके हाथ में एक कपडे का थैला मिला, जिसकी तलाशी ली तो उसमें २ किलोग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना निम्बाहेडा धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त अफीम की खरीद फरोखत के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
ज्ञात रहे कि दिनांक २०.११.११ को थानाधिकारी चित्तौडगढ श्री बोराज सिह पु.नि. द्वारा को जरीये मुखबीर सुचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर भीलवाडा, अजमेर की तरफ जाने के लिये रोडवेज बस स्टेण्ड चित्तौडगढ पर बस की इन्तजार मे खडा है। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ता श्री जितेन्द्रसिह, रतनलाल फतेह सिंह के रोडवेज बस स्टेण्ड पर पहुचे जहा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति खडा नजर आया जिसे थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा एव नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम श्री विजेन्द्रसिंह पिता बलवान सिंह जाट निवासी टिटोली थाना सदर रोहतक हरीयाणा का होना बताया । जिसके पास मोजुद बेग की तलाशी ली तो बेग के अन्दर ७ किलो ग्राम अवैध अफीम पाई गई। जिस पर अफीम को जप्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर थाना चित्तौडगढ पर धारा ८/१८ एन.डी.पी.एस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment