दिनांक 26 जनवरी, चन्देरिया स्मेल्टिंग में 62 वें गणतंत्र दिवस जिंक नगर स्थित स्कूल मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया। चन्देरिया स्मेल्टिंग काम्पलेक्स क लोकेशन हैड सी एस आर मेहता ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी को शुभकामनाएं दी। सी एस आर मेंहता ने सिक्यूरिटी गार्ड्स, हिन्द जिंक स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर सूबेदार भगवत सिंह के नेतृत्व में शानदार परेड का अयोजन हुआ। मख्य अतिथी श्री सी एस आर मेंहता एवं चन्देरया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत ने अपना उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर हिन्द जिंक विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य, गान एवं पीटी का प्रर्दशन किया गया। कम्पनी में बीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों, यशद सुझाव योजना, क्वालीटी सर्किल एवं चयनित सुरक्षा कर्मियों को मुख्य अतिथि यूनियन के वरिष्ठ सचिव के , लोकेशन एच आर हेड सुधीर पाण्डे व महाप्रबन्धंक पी कनकसाई एव यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मोड़ द्वारा भी किया गया। कम्पनी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन आर पी जैन ने किया।
इस अवसर पर हिन्द जिंक विद्यालय के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य, गान एवं पीटी का प्रर्दशन किया गया। कम्पनी में बीस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों, यशद सुझाव योजना, क्वालीटी सर्किल एवं चयनित सुरक्षा कर्मियों को मुख्य अतिथि यूनियन के वरिष्ठ सचिव के , लोकेशन एच आर हेड सुधीर पाण्डे व महाप्रबन्धंक पी कनकसाई एव यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के मोड़ द्वारा भी किया गया। कम्पनी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन आर पी जैन ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment