उज्जैन । सम्पूर्ण सिंहस्थ मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने में आप सभी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आप सभी ने जी-जान लगाकर पूरी मेहनत से काम किया है, मानो घर में बेटी की शादी हो। यह बात सोमवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सफाईकर्मियों के साथ आयोजित सहभोज कार्यक्रम के दौरान कही। चामुण्डा झोन के समाजिक न्याय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि, सफाईकर्मी मंदिर के नींव के पत्थर की तरह हैं। सभी को मंदिर का कलश दिखता है, लेकिन नींव का पत्थर नहीं। सत्यता यह है कि बिना नीव के न मंदिर टिकते हैं, न इमारतें, सब ढह जाते हैं। यही कारण है कि, आप जैसे नीव के पत्थरों की मेहनत और परिश्रम के बदोलत ही हमारी व्यवस्था सिंहस्थ अवधि में अच्छी रही है। यह मैं नहीं कहता दुनिया कह रही है। इसके बाद सहभोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने उपस्थित सफाईकर्मियों पर पुष्प बरसा कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया। साथ ही सिंहस्थ में उनके बहुमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने सहभोज कार्यक्रम में स्वयं सभी के लिए भोजन भी परोसा। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजीपी श्री व्ही.मधु कुमार, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह वर्मा और मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment