चितौडगढ। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर सोमवार को राज्य की यषस्वी मुख्यमंत्री वसु्रधरा राजे सिधिया से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और कपासन के आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए कपासन सिटी डिस्पेंसरी व स्टेडियम की मांग की और कीर के चोकी से वाया फतहनगर आकोला सडक व अन्य मिस्रिग लिंक सडको को पुरा करवाने का आग्रह किया। प्रसिद्व तीर्थ सामिल मात्रुकुडिया व शनिमहाराज जीर्णाेदार के कार्य को शीघ्र चालु करवाने व मात्रकुडिया बांध का पानी डिण्डोली तालाब को देने का आग्रह किया। क्षेत्र मे अतिवृष्टि प्रभावित किसानो को शीघ्र मुआवजा व ऋण माफी के लिए आग्रह किया। भूपालसागरए नारेला वाया सूरजपुराए राशमी की सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 76ण्88 करोड़ का बजट का आवंटन कपासन में अजवाईन मण्डी की घोषणाए भीमगढ़ में कृषि संकाय खोलना के लिए मुख्यमंत्री वसु्रधरा राजे का धन्यवाद दिया। इस पर मुख्यमंत्री वसु्रधरा राजे सिधिया ने सभी समस्याओ शीघ्र समाधान करने का आष्वासन दिया ।
Home
Uncategories
मुख्यमंत्री को बतायी कपासन विधानसभा क्षेत्र की समस्या और बजट के लिए किया धन्यवाद ज्ञापित
Blogger Comment
Facebook Comment