चित्तौड़गढ़ 28 मार्च 2015/ विगत दिनों में हुई बरसात, तेज अंधड व ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए खराबे व नुकसान से किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से आग्रह किया। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने कोटा आये केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि विगत दिनों संसदीय क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ में हुई बारिश, तेज अंधड व ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी विभिन्न फसलों का काफी नुकसान हुआ है। प्रमुख रूप से गेहूं, इसबगोल, जीरा तथा अफीम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे संसदीय क्षेत्र के जिला चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ, उदयपुर के किसान चिंतित होकर दुखी है। लगातार मौसम की मार ने किसानों को असहनीय संकट दिया हैं उनकी फसले चैपट हो गई है जिससे किसान के मुहं तक आया निवाला छिन गया है।
सांसद जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से किसानों के हित के लिए उनकी फसलों को हुई हानि का सर्वे करवाया जाकर एवं अफीम किसानों को औसम मे छुट देते हुए विभाग द्वारा अलग से सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने का आग्रह किया।
सांसद जोशी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से किसानों के हित के लिए उनकी फसलों को हुई हानि का सर्वे करवाया जाकर एवं अफीम किसानों को औसम मे छुट देते हुए विभाग द्वारा अलग से सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने का आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment