उदयपुर के पायलट अभिनव अब भी लापता
उदयपुरण् गोवा की राजधानी पणजी में क्रैश हुए एयरक्राफ्ट का मलबा अरब सागर में मिल गया। लापता हुई झुंझुनूं की पर्यवेक्षक लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का शव गुरुवार शाम मलबे में मिल गया।
अब रेस्क्यू टीम उदयपुर के पायलट अभिनव नागौरी की तलाश कर रही है। अभिनव के पिता धर्मचंद अब भी गोवा में हैं। उदयपुर में मांए बहन सहित सभी रिश्तेदार अभिनव के सकुशल मिल जाने की उम्मीद से प्रार्थना कर रहे हैं। किरण के शव को बाहर लाने तक अंधेरा हो गया। बेसुध पायलट की जुबां पर अभिनव.किरण के नामघायल पायलट कमांडर निखिल कुलदीप जोशी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी ने अभिनव के
पिता को बताया कि वे अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं और गहरे सदमे में हैं। बेसुध हालत में ही बार.बार अभिनव और किरण के बारे में पूछ रहे हैं। अब तक एयरक्राफ्ट क्रैश होने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
मछुआरों ने बचा लिया था कमांडर पायलट को मंगलवार रात को साढ़े 10 बजे गोवा में रुटीन गश्त पर गया नौ सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश होकर अरब सागर में डूब गया था। इसमें मौजूद पायलट कमांडर निखिल को मछुआरों ने बचा लिया थाए लेकिन पायलट सुखेरए उदयपुर निवासी अभिनव नागौरी और झुंझुनूं की पर्यवेक्षक लेफ्टिनेंट किरण शेखावत लापता हो गई थीं। तब से भारतीय नौ सेना की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment