चित्तौडगढ़ 11 जनवरी, हिन्दुस्तान जिंक के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत कश्मोर के नरपत की खेडी एवं रोलाहेडा गा्रम पंचायत के नया खेडा में गा्रमीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्देरियां के चिकित्सा अधिकारी डॉ एम.एस छीपा, प्राथमिक स्वास्थ्य दुर्ग की चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाती कुलकर्णी और उनकी टीम में कम्पाउण्डर हेमराज सिंघल, एलएचवी कृष्णा एएनएम ओमनाडी,एएनएम हंसलता,आंगनवाडी कार्यकर्ता बबली देवी जाट,आशा देवी जाट ने अपनी सेवाएं प्रदान की । प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जारी इस ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में 269 महिलाओं बच्चों और पुरूषों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार के साथ साथ जानकारी के साथ दवाईयां प्राप्त की गई । शिविर के दौरान पंचायत समिति सदस्य किशन लाल जाट एवं अन्य गा्रमवासी भी उपस्थित थे जिनका शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment