http://4.bp.blogspot.com/-5q2Nk3tjs9Q/VKmAzEK3cyI/AAAAAAAAD_U/L2HsJAmqhFg/s1600/eyetechnews%2BHeaderpngnew1.png

जिले भर में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया

देश के सर्वागीण विकास के लिये जीवन में अनुशासन और जनसंख्या स्थिरीकरण की अवधारणा अपनाएं- जिला प्रभारी मंत्री श्री सिंह
गणतंत्र दिवस की 62वीं वर्षगांठ पर जिला प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
चितौड़गढ़, 26 जनवरी - प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री भरत सिंह ने बुधवार को स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस की 62वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मिलीजुली परेड का निरीक्षण करते हुए मार्चपास्ट की सलामी लेकर स्वतंत्रता सैनानी शिवकुमार शर्मा को शाल ओढ़ा कर तथा उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिये जिले की 40 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जिला प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिये जीवन में अनुशासन और जनसंख्या स्थिरीकरण की अवधारणा को अपनाना होगा। उन्होने कहा कि देश के चहुंमुखी विकास के साथ कई चुनौतियां है, जिनका मुकाबला करने के लिये सरकार को हरसंभव सहयोग किया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा से जोड़ना नितान्त आवश्यक है तभी वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकेगें। उन्होने घटते वन क्षेत्र पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि वन संरक्षण के लिये सभी की भागीदारी नितान्त आवश्यक है। उन्होने प्रदेश के एक मात्र चितौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के 50 वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित स्वर्णजयन्ती समारोह को प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा कि इस स्कूल ने देश की रक्षा के लिये बड़ी संख्या में प्रतिभावान सैनिक अधिकारी देकर वीरभूमि चितौड़गढ़ की स्मृतियांे को संजोये रखा है। उन्होने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा से रबी की अच्छी फसल होने की उम्मीद है जिससे किसानों में खुशहाली आएगी। समारोह में अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन अवधेश सिंह ने महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय समारोह की परंेड में मेवाड़ भीलकोर, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, सैनिक स्कूल के आर्मी, एयर व नेवल ट्रुप, शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि के एन.सी.सी., सेन्टपाल स्कूल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्य़ालय शहर व स्टेशन, गाइड ग्रुप, विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय के दल एवं पुलिस बेण्ड ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण रश्मि कला केन्द्र की बाल नृत्यांगना तनवी सक्सेना द्वारा भारत माता के श्रृंगार की भावपूर्ण प्रस्तुति के रूप में राष्ट्रभक्ति गीत पर तिरंगे के साथ दिया गया नृत्य, सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा एक लय एवं ताल में किया गया पी.टी. प्रदर्शन, महर्षि दयानन्द आर्ष विद्यालय गुरूकुल स्टेशन के छात्रों द्वारा भाला, तलवार व लेजियम के साथ दी गई शानदार प्रस्तुति, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन की छात्राओं द्वारा रंग बिरंगे परिधानों में राजस्थान की महिमा का बखान करते हुए ‘ कण कण सूं गूंजे जय जय राजस्थान‘ लोकगीत पर मनभावन सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति तथा श्रीकालिका ज्ञान केन्द्र के छात्र छात्राओं द्वारा डम्बल्स व लेजियम के साथ किया गया प्रदर्शन रहा। इन कार्यक्रमों के दौरान दर्शकों ने तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्वन किया। इस अवसर पर नगर के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के स्कूली छात्रा छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, विद्या निकेतन के बालकों द्वारा निःयुद्व प्रदर्शन किया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला परिषद द्वारा पंचायतीराज के सशक्तिकरण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक द्वारा भारत जनगणना, 2011, कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन व सुक्ष्म सिंचाई, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सक्षम महिला उन्नत समाज, पंचायत समिति चितौड़गढ़ द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान तथा निर्मल ग्राम परियोजना, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सुरक्षित मातृत्व जीवन संदेश, वन विभाग द्वारा पर्यावरण एवं परिस्थितिकीय पर्यटन, हरित राजस्थान, परिवहन विभाग द्वारा श्री कालिका ज्ञान केन्द्र के सहयोग से हेलमेट की महत्ता तथा स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा आपदा प्रबंधन एवं राहत सम्बन्धी झांकियांें का शानदार प्रदर्शन किया गया जिनमें से चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकी प्रथम, वन विभाग की द्वितीय तथा जिला परिषद की झांकी को तृतीय स्थान मिला। कार्यक्रम का संचालन किरण आचार्य एवं अब्दुल सत्तार ने किया। समारोह में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद डा. गिरिजा व्यास, क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पालिकाध्यक्ष गीतादेवी, जिला कलेक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर खींवाराम, जिला परिषद के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.एस. चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष आनन्द सांदू, पूर्व प्रधान प्रो0 आर.एल. खटीक, गोविन्द सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, स्कूली छात्र छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित थे। जिला कलेक्टर रवि जैन ने अपने अवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। जिला कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कलेक्ट्रेट के 8 कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार जिला प्रमुख श्रीमती सुशीला जीनगर ने जिला परिषद भवन पर ध्वजारोहरण करते हुए जनप्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती जीनगर, उप जिला प्रमुख मिठ्ठूलाल जाट, जिला परिषद के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एस. चौहान ने चैनई में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्थानीय सेन्ट्रल अकादमी के 12 प्रतिभावान बाल वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला एवं सेशन न्यायाधीश विजय कुमार व्यास ने न्यायालय परिसर में, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस लाइन में, पालिकाअध्यक्ष गीता देवी ने नगरपालिका परिसर में, जनस्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रमेश जोशी ने विभागीय कार्यालय भवन, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.जी. राजोरकर ने तथा आर.यू.आई.डी.पी. कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता आनन्दीलाल कुमावत ने विभागीय कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। श्री कुमावत ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिये सहायक अभियन्ता चेतन कुमावत, चन्द्रशेखर उपाध्याय, कनिष्ठ अभियन्ता अनिल गुप्ता व इन्दिरा चौधरी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के राजकीय कार्यालयों, संस्थानों, विद्यालयों में भी उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment