
पहले भी हुई थी वारदात
चित्तौडगढ। चित्तौडगढ जिले में एक से सवा माह में हुई लूट की तीनों वारदातों में आरोपियों की संख्या चार ही थी और उनके मध्यप्रदेश के होने की बात सामने आई।
गत वर्ष दिसम्बर व इस वर्ष जनवरी में कार लूट के तीन मामले सामने आए है। पहली वारदात भादसोडा थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें रतलाम से चार व्यक्ति सांवलियाजी दर्शन के लिए कार किराए पर लेकर आए और यहां चालक को कमरे में बंद कर कार लूट ली। दूसरा मामला इस वारदात के कुछ दिन बाद गंगरार थाने में दर्ज हुआ।
चालक व खलासी को सोनियाना फाटक से आगे जंगल में बंधक बना कर चार व्यक्ति कार लूट ले गए। दोनों ही मामलों में लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मंगलवार रात चालक की हत्या कर कार लूट के मामले को भी पुलिस इन मामलों से जोडकर देख रही है।
तीन वारदातए अरोपी चार चित्तौडगढ जिले में हुई तीनों वारदात में काफी समानताएं सामने आई है। तीनों ही वारदात में आरोपियों की संख्या चार रही और मध्यप्रदेश के होने की जानकारी सामने आई। गंगरार में बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों का स्केच भी जारी किए गए थे।
चित्तौडगढ। चित्तौडगढ जिले में एक से सवा माह में हुई लूट की तीनों वारदातों में आरोपियों की संख्या चार ही थी और उनके मध्यप्रदेश के होने की बात सामने आई।
गत वर्ष दिसम्बर व इस वर्ष जनवरी में कार लूट के तीन मामले सामने आए है। पहली वारदात भादसोडा थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें रतलाम से चार व्यक्ति सांवलियाजी दर्शन के लिए कार किराए पर लेकर आए और यहां चालक को कमरे में बंद कर कार लूट ली। दूसरा मामला इस वारदात के कुछ दिन बाद गंगरार थाने में दर्ज हुआ।
चालक व खलासी को सोनियाना फाटक से आगे जंगल में बंधक बना कर चार व्यक्ति कार लूट ले गए। दोनों ही मामलों में लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मंगलवार रात चालक की हत्या कर कार लूट के मामले को भी पुलिस इन मामलों से जोडकर देख रही है।
तीन वारदातए अरोपी चार चित्तौडगढ जिले में हुई तीनों वारदात में काफी समानताएं सामने आई है। तीनों ही वारदात में आरोपियों की संख्या चार रही और मध्यप्रदेश के होने की जानकारी सामने आई। गंगरार में बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों का स्केच भी जारी किए गए थे।
Blogger Comment
Facebook Comment