https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन राजीव गांधी सेवा केन्द महानरेगा केन्द्रों ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
चितौड़गढ़, 18 जनवरी - जिला कलेक्टर रवि जैन ने मंगलवार को जिले की चितौड़गढ़ एवं बेगूं पंचायत समिति क्षेत्रा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, ग्राम पंचायत कार्यालय, विद्यालयों, उचित मूल्य दुकानों, महानरेगा कार्यो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा नागरिक सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर गहनता से जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर श्री जैन ने चितौड़गढ़ एवं बेगूं पंचायत समितियों के ग्राम पंचायत मुख्यालय नगरी एवं गोपालपुरा में बन रहे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विकास अधिकारियों एवं पंचायत सचिवां को इन केन्द्रों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रों का निर्माण कार्य 15 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण किया जाए, इसमें किसी भी तरह की कोताही नही बरती जाए। उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि महानरेगा के जिन कार्य स्थलों पर कार्य सम्बन्धी बोर्ड नही लगे हुए हैं वहां तत्परता से बोर्ड लगाए जाएं। उन्होने नगरी ग्राम सेवा सहकारी समिति उचित मूल्य दुकान का निरीक्षाण किया तथा उपभोक्ताओं को वितरित की जा रही राशन सामग्री के बारे में उपभोक्ताओं से रूबरू होकर जानकारी ली तथा वितरित किये जा रहे गेहूं की गुणवत्ता का जायजा लेने पर एक बोरी में गेहूं की गुणवत्ता उपयुक्त नही पाये जाने पर इसकी तुरन्त जांच करने हेतु मौके पर ही जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने समिति के व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि दुकान के बाहर उपभोक्ता सप्ताह के दौरान उपभोक्ताओं को वितरित करने वाली राशन सामग्री, विक्रय दर, उपलब्ध स्टोक एवं दुकान के खुलने तथा बन्द होने के समय, जिला रसद कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01472-240951 दिवार पर अंकित करवाएं। उन्होने ग्राम सेवा सहकारी समिति भवन को स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने नगरी ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तथा यहां महानरेगा के तहत सृजित परिसम्पत्तियों, एवं जोब कार्ड पंजिका, केश बुक सहित अन्य रेकार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पंचायत सचिव को रेकार्ड के सुचारू संधारण के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने यहां के नागरिक सेवा केन्द्र का अवलोकन किया तथा केन्द्र की वी.एल.ई. (ग्रामीण महिला उद्यमी) से केन्द्र के द्वारा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं केबारे में जानकारी प्राप्त करने पर उसने बताया कि केन्द्र पर विद्युत बिल जमा किये जाने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रारूप निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराये जा रहे है। जिला कलेक्टर ने गुर्जर खेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा छात्रा छात्राओं से रूबरू होकर शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया तथा संस्था प्रधान एवं अन्य अध्यापकों को निर्देशित किया कि वे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष जोर दें तथा छात्रा छात्राओं को प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने वाले गरम भोजन की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होने संस्था प्रधान को विद्यालय में साफ सफाई रखने के साथ ही विद्यालय भवन के रंग रोगन कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने आंवलहेड़ा में महानरेगा के नाड़ी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा यहां कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति ली जो मस्टररोल के अनुरूप सही पाई गई। उन्होने श्रमिकों से रूबरू होकर मजदूरी भुगतान के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने कार्य स्थल पर उपलब्ध मेडिकल किट एवं छाया पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। श्री जैन ने बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर यहां वार्ड में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर उनकी चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी हांसिल करने पर रोगियों ने सन्तोष व्यक्त किया। उन्होने यहां के चिकित्साधिकारी डा. हरिओम लढ़ा एवं पुनीता शर्मा को निर्देशित किया कि वे बी.पी.एल. परिवारों का निःशुल्क उपचार करने के साथ ही रोगियों को उपचार हेतु जैनरिक दवाईयां ही लिखें, इसमें लापरवाही नही बरतें । उन्होने इन चिकित्साधिकारियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उन्हैं आवंटित नसबन्दी आपरेशन लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्ध हांसिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे यहां आयोजित होने वाले नसबन्दी शिविरों से पूर्व क्षेत्रा की सम्बन्धित ए.एन.एम. एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हैं लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने के लिये पाबन्द किया जाए।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment