चित्तौड़गढ जिले में नवरात्रा महोत्सव २०११ का शुभारम्भ बुधवार को शम्भुपुरा में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सी.पी. जोशी व उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के भोलाराम प्रजापत ने माता की आरती की व डांडीया महोत्सव का दिप प्रज्वलीत कर शुभारम्भ किया। जिसमे मण्डल कार्यक्रता कन्हैयालाल आमेटा, रामेशवर लाल टेलर, कमलेश यादव, हरिश वैष्णव, कैलाश तेली, मनोहर सिह व भेरु गुर्जर तथा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment