फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाल गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार News चित्तौड़गढ - रावतभाटा पुलिस ने नौकरी के लिए एडिद्गानल एस पी कार्यालय से जारी होने वाला चरित्र प्रमाण पत्र कम्यूटर के जरिये फर्जी तरीके से बनाने वाले गिरोह के तीन जनो को गिरफ्तार किये दिनांक नौ अगस्त ११ को प्रशासनिक अधिकारी-३, हैवी वाटर प्लान्ट रावतभाटा से पत्र क्रमाक ३६२८ दिंनाक ९।०८.११ के सन्दर्भ मे पन्नालाल खटीक पिता फकीर चन्द नि. श्रीपुरा थाना भैसरोडगढ व सन्जु सोनी पिता वरदीचन्द सोनी नि.रावतभाटा के चरित्र प्रमाण पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रावतभाटा कार्यालय से चरित्र प्रमाण पत्र जारी नही हुए इस बाबत पुनः प्रशासनिक अधिकारी-३ को सुचित किया गया जिस पर प्रशासनिक अधिकारी-३ हैवी वाटर प्लान्ट रावतभाटा के पत्र क्रंमाक ४४१२ दिंनाक २७.०९.११ के सन्दर्भ पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र की विश्वसनीयता की जांच के सम्बन्ध मे दिनांक ७.१०.११ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा के कार्यालय से संजु सोनी व पन्नालाल खटीक के चरित्र प्रमाण पत्र की फोटो प्रतिया जांच हेतु थाने पर प्राप्त हुई जिस पर जांच श्री मांगीलाल स.उ.नि. द्वारा की गई। जांच के दौरान जयसिंह कानि. ८५२ के कथन लिये जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय रावतभाटा का रिकार्ड देखा गया तो पन्नालाल खटीक व संन्जु सोनी का चरित्र प्रमाण पत्र कार्यालय से जारी नही होना पाया गया। इस पर संन्जु सोनी पन्नालाल खटीक से पूछताछ की गई तो संन्जु सोनी ने बताया कि उसके विरूद्ध थाना रावतभाटा पर केस दर्ज होने से भुरालाल चारण व संन्जु सोनी ने १२००रु लोकेश सोनी को चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिये दिया। लोकेश सोनी ने राजेन्द्र शर्मा को चरित्र प्रमाण पत्र कम्प्युटर पर स्कैन करके चरित्र सत्यापन का खाली फार्मेट व कार्यालय की मोहर स्कैन करके लोकेश सोनी को दिया। लोकेश सोनी से राजेन्द्र शर्मा ने ३०० रु स्केन करने के लिये। लोकेश सोनी ने चरित्र प्रमाण पत्र पर सन्जु सोनी का नाम पता भर कर उस पर कम्प्युटर से स्केन की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की छाप पर फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाना पाया जाने पर धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१ भा.द.सं. मे थाना रावतभाटा पर प्र०स० २९५/११ दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दिनांक १२.१०.११ को अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पिता दुर्गा प्रसाद शर्मा ५१ नि. न्यु मार्केट रावतभाटा २. लोकेश सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र २८ साल नि. आर.पी.एस. कालोनी रावतभाटा ३. संजु सोनी पिता वरदीचन्द सोनी उम्र २० साल नि. चारभुजा रावतभाटा को गिरफ्तार कर अभियुक्त सन्जु सोनी का फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र व अभियुक्त राजेन्द्र कुमार शर्मा का कम्प्युटर व सी.पी.यु., की बोर्ड, माउस वजह सबुत जब्त किये। गिरफ्तारशुदा तीनों मुल्जिमान ने पूछताछ पर १५-२० व्यक्तियो के और भी फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाना बताया। अभियुक्तों से अनुसंधान जारी है। Share on Facebook Share on Twitter Share on Google Plus About Eye Tech News This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel. RELATED POSTS
Blogger Comment
Facebook Comment