चित्तौडगढ जिले में दिनांक ११.१०.२०११ को श्री बिपिन कुमार, पुलिस अधीक्षक, जिला चित्तौड़गढ के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा श्री अनील सिह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए श्री वीराराम चौधरी थानाधिकारी निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा मुखबीर की सुचना पर केली से गादोला जाने वाले रोड पर पहुच नाका बंदी शुरू की नाका बंदी के दोरान ट्रक नं. आरजे १८ जी ०९५९ जावद की तरफ से आई जिसको जाप्ता पुलिस द्वारा रूकवाई जाकर चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना प्रेमनाथ पिता मेहर नाथ नि. पांचला थाना खीवसर जिला नागोर होना बताया। ट्रक की तलाशीली तो ६३ बोरो मे ३१क्विटल ४२ किलो ग्राम अवेध डोडा चुरा भरा हुवा पाया गया। इस पर ट्रक व डोडा चुरा को जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर थाना निम्बाहेडा पर धारा ८/१५ एन.डी.पी.एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया। अभियुक्त से डोडा चुरा की खरीद फरोक्त के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment