उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की सावन-भादौ माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सावन की पहली सवारी आज 25 जुलाई सोमवार को धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकलेगी। सवारी मन्दिर स्थित सभा मण्डप से विधिवत पूजन-अर्चन पश्चात् शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। मन्दिर से सवारी रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर भगवान श्री महाकालेश्वर का शिप्रा के जल से अभिषेक करने के उपरान्त सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। सानव-भादौ माह में निकलने वाली सवारियों में सावन माह में दूसरी सवारी एक अगस्त, तीसरी सवारी 8 अगस्त, चौथी सवारी 15 अगस्त को तथा भादौ माह में पांचवी सवारी 22 अगस्त व अन्तिम छठी शाही सवारी 29 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment