नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़- सैनिकों के कल्याण एवं सुविधाओ के विस्तार के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद ने केन्द्रीय रक्षामंत्री से भेट की। चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोषी ने नई दिल्ली मे केन्द्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से भेट के दौरान सबसे पहले मेवाड़ क्षैत्र के युवाओ को सेना भर्ती मे षारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उचाई (लम्बाई) मे विषेश छुट देने की मांग की। जोशी ने कहा की मेवाड़ पहाडी क्षैत्र है। इस कारण यहा के युवाओ की लम्बाई कम होती है। इसलिए देश के दुसरे पहाडी इलाको के समान यहा भी भर्ती के समय यहा के युवाआंे को विषेष छुट मिले। सांसद जोशी ने इसके साथ ही बड़ीसादडी से नीमच वाया छोटीसादडी रेलमार्ग की स्वीकृति के लिए रक्षामंत्री से विषेश आग्रह किया क्यांेकि सामरिक दृष्टि से नीमच से जोधपुर रेलमार्ग सीधा जुडने पर यह मार्ग कम दुरी का महत्वपुर्ण वैकल्पिक मार्ग होगा जोकि आपातकालीन परीस्थितियों मे अत्यन्त उपयोगी होगा। इसके साथ ही सांसद जोशी ने रक्षामंत्री से चितौड़गढ़ मे सीएमडी केन्टीन, सैनिक विश्रामगृह एवं सैनिक कल्याण कार्यालय की आवष्यकता बताई तथा कहा की क्षैत्र मे कई सैनिक परिवार निवास करते है इनके लिए यह सुविधा उपयोगी होगी सैनिको के लिए डिस्पेंसरी/पोलिक्लिनिक(ई.सी.एच.एस.) का निर्माण करवाना चाहिए। सांसद जोशी ने भेंट के दौरान उदयपुर मंे दक्षिणी राजस्थान के लिए सेना भर्ती कार्यालय खोलने की मांग की ताकि मेवाड़ के युवा अधिक से अधिक सेना मे भर्ती होकर देश सेवा का कार्य कर सके। सांसद जोशी ने भेंट के दौरान विशेष रूप से सैनिक स्कुल को लेकर चर्चा की एवं माननीय मंत्री से मांग की कि देश के लिए असंख्य सैनिक देने वाली इन स्कुलों के कर्मचारियो को केन्द्रिय कर्मचारी घोषित कर उनको सुविधाये दी जाये एवं चित्तौडगढ सैनिक स्कूल मे वित्तिय व्यवस्था सुधारने के वर्तमान मे वित्तिय सहायता एवं भविष्य मे बजट बढाया जाये।
Blogger Comment
Facebook Comment