चित्तौड़गढ़, नई दिल्ली 29 जुलाई 2016/ केन्द्रीय वित राज्य मंत्री माननीय श्रीमान संतोष गंगवार से सांसद सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को मिलकर चर्चा करी। सांसद जोशी ने माननीय मंत्री को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी एवं अपने क्षेत्र के अफीम किसानो को लेकर बातचीत की। सांसद ने अफीम काष्तकारो को लेकर कहा कि पूर्ववर्ती कटे हुये पट्टे यथासम्भव बहाल हो। अफीम काष्तकारो को लेकर बनने वाली अफीम नीति में किसानो के पक्ष को विषेश ध्यान रखा जायें। नीमच फेक्ट्री को और अधिक आधुनिकीकरण एवं फेक्ट्री की क्षमता में विस्तार किया जायें। सांसद जोशी के साथ मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी चर्चा के दौरान मेवाड एवं मालवा केविषेश फसल के बारे में सरकार द्वारा किसानो को अधिक से अधिक लाभ देने का आग्रह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment