चित्तौड़गढ़, नई दिल्ली / चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने गुरूवार को केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से मिल कर उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय की स्वीकृति पर आभार प्रकट किया। सांसद जोशी ने विदेश मंत्री से क्षेत्र के विदेश जाने वाले युवाओं के लिये किये गये इस महत्वपूर्ण प्रयास के लिये विषेष रूप से उल्लेख करते हुये कहा कि पूर्व में युवाओं को पासपोर्ट के लिये जयपुर एवं जोधपुर जाना पडता था जिसमें बहुत धन एवं समय लगता था। एवं छोटी मोटी त्रुटी होने पर बार बार इतनी दुरी पर आना जाना पडता था। उल्लेखनीय है कि मेवाड़ व वागड से हजारो युवा खाडी देषो सहित पुरे विष्व में काम करने के लिये जाते है एवं आने वाले समय से उदयपुर में कार्यालय होने से विदेश में रोजगार पाने के लिये जा सकेगें। सांसद ने पासपोर्ट कार्यालय भवन लोकार्पण के समय उदयपुर पधारने का न्यौता भी माननीय मंत्री को दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment