https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

निष्ठा एवं आस्था की अभिव्यक्ति शिव आराधना ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने श्रावण महोत्सव का शुभारम्भ किया श्रावण महोत्सव का शुभारम्भ

उज्जैन। सदाशिव भगवान श्री महाकालेश्वर की सनातनपुरी उज्जयिनी में श्रावण महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने श्रावण महोत्सव का शुभारम्भ किया। श्रावण महोत्सव में नियोजित शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य रसवर्षा से नटराज भगवान श्री महाकालेश्वर की आराधना श्रावण-भादौ मास के प्रत्येक रविवार को की जायेगी। श्रावण माह के प्रथम रविवार 24 जुलाई की सन्ध्या को महाकाल प्रवचन हॉल में वाराणसी के श्री प्रवीण उद्धव द्वारा एकल तबला वादन, मुम्बई की श्रीमती अश्विनी भिड़े देशपांडे द्वारा शास्त्रीय गांयन एवं मुम्बई की ही सुश्री सुधा चन्द्रन द्वारा भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों पर सभी सुधिजन मंत्रमुग्ध हो गये। श्रावण महोत्सव का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री श्री जैन, कलेक्टर श्री कियावत एवं तबला वादक, शास्त्रीय गायक आदि के द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने समस्त अतिथियों को पुष्पहारों से, दुशाला ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्रावण कृष्ण द्वादशी रविवार 31 जुलाई की सन्ध्या को उज्जैन की सुश्री सरिता मकहार्ग उपशास्त्रीय गायन, नईदिल्ली के पं.रविशंकर उपाध्याय पखावज और उड़ीसा की सुश्री सुजाता मोहपात्रा ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। श्रावण शुक्ल एकादशी रविवार 14 अगस्त की सन्ध्या को नईदिल्ली की सुश्री शैलजा नलवाड़े कथक, उज्जैन के श्री देवांशु यादव बांसुरी एवं मुब्ई की सुश्री अनुराधा पोड़वाल उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगी। इसी तरह भाद्रपद कृष्ण तृतीया रविवार 21 अगस्त की सन्ध्या को कोलकाता की सुश्री रनिता डे शास्त्रीय गायन, उज्जैन के श्री राजेन्द्र व्यास वायलीन और नईदिल्ली के श्री राजेन्द्र गंगानी कथक और भाद्रपद कृष्ण एकादशी रविवार 28 अगस्त की सन्ध्या को सूरज की सुश्री जिया जरीवाला भरतनाट्यम, उज्जैन के श्री योगेश देवले शास्त्रीय गायन, सुश्री माधुरी कोड़ापे कथक एवं नईदिल्ली की सुश्री समीक्षा शर्मा कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इन तिथियों के अगले दिन प्रति सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी क्रमश: कल 25 जुलाई, एक अगस्त, 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और अन्तिम शाही सवारी 29 अगस्त को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से विधिवत पूजन-अर्चन पश्चात नगर भ्रमण पर प्रजा के हाल जानने के लिये निकलेगी।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment