https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEicKv3RGW2VynSi-aFPP58t08qkPwEFt-NKvJ4jRkRurk8wWCfW7M4vXgssp4iN0BA4OnVQE2XxRsOwsJtHDSxADUgXxNEHUDT-HuKxq0A1kY8b9vt1hGE-3K64TEKlA_l3r1gBu9txNQHG/s1600/eyetechnews+Headerpngnew1.png

हेरीटेज सिटी प्रेस क्लब, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़

चित्तौड़गढ़ । हेरीटेज सिटी प्रेस क्लब जिला चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को संगम महादेव मंदिर परिसर में सरकार के विकास कार्यक्रमों में पत्रकारों का दायित्व विषय पर सकारात्मक कार्यशाला, पौधारोपण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचन्द कृपलानी तथा विशिष्ठ अतिथि अपर कलेक्टर प्रथम सुरेशचन्द्र थे। कार्यक्रम में बेगूं विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़, यूआईटी अध्यक्ष निर्मल काबरा, नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जनसम्पर्क अधिकारी रजनीकान्त शर्मा, निम्बाहेड़ा पालिका अध्यक्ष शंकरलाल राजोरा, नगर भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, मंत्री सागर सोनी सहित चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, भीलवाड़ा एवं नीमच जिले के 200 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान पर्यावरण संतुलन हेतु पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया एवं पं. अरविन्द भट्ट द्वारा भगवान शिव का अभिषेक एवं हवन कार्यक्रम किया गया।  वक्ताओं ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं में पत्रकारों का
सकारात्मक रूख इस बात को परिलक्षित करता है कि सरकार ने वाकई गांव और गरीब तक अपनी योजनाओं को पहुँचाई है तथा आज पत्रकारों का इस विषय पर सोचना सरकार के लिए एक शुभ संकेत है। वक्ताओं ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य कई सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा की तथा पत्रकारों की समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर उनके समाधान का आश्वास दिया। उन्होंने पत्रकारों से भविष्य में भी इसी प्रकार सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की अपील की।  कार्यक्रम में दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शोकाभिव्यक्ति की गई तथा देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले स्व. मेजर नटवरसिंह शक्तावत, मुरलिया परिवार का
सम्मान उनके भ्राता पूर्व प्रधान शक्तिसिंह शक्तावत ने ग्रहण किया वहीं शहीद राजेन्द्रसिंह गंठेड़ी परिवार का सम्मान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीला कंवर ने ग्रहण किया।  इस अवसर पर क्लब द्वारा वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती गीता त्रिपाठी एवं युवा पत्रकार रितु परणा का भी अभिनन्दन किया गया तथा पत्रकारिता के क्षेत्र के उनकी सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम में पर्यावरणविद् डाॅ. रघुनाथसिंह मंत्री, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान शक्तिसिंह शक्तावत एवं आरटीआई कार्यकर्ता गंगाधर सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता खान अली बोहरा, प्रतापगढ़ के राकेश सोनी, डाॅ. केशव पथिक, महेश पलोड़, प्रतापगढ़ के मुल्ला मोहम्मद हुसैन आसीफ, पत्रकार संजय जैन आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
Share on Google Plus

About Eye Tech News

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment